प्रधानमंत्री बोले, सोतीगंज में अवैध कटान को योगी सरकार ने किया बंद
प्रधानमंत्री बोले, सोतीगंज में अवैध कटान को योगी सरकार ने किया बंद
मेरठ, 18 दिसंबर। मेरठ से प्रयागराज तक बनने वाले गंगा एक्सप्रेसवे का शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शाहजहांपुर में शिलान्यास किया। अपने उद्बोधन में प्रधानमंत्री ने अवैध वाहनों के कमेले मेरठ के सोतीगंज का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मेरठ के सोतीगंज के अवैध वाहन कटान कारोबार को ध्वस्त करके योगी सरकार ने बड़ा काम किया है।
शाहजहांपुर में शनिवार को गंगा एक्सप्रेसवे के शिलान्यास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मेरठ में एक जगह सोतीगंज है। देशभर में कहीं भी गाड़ी चोरी हो जाती थी तो वह मेरठ के सोतीगंज में कटती थी। कई दशक से चले आ रहे इस काले कारोबार को बंद करने में पूर्व सरकारों ने परहेज किया। लेकिन योगी सरकार ने मेरठ के सोतीगंज में चल रहे चोरी किए वाहनों के अवैध कटान के काले कारोबार को बंद कर दिया। प्रधानमंत्री के मुंह से सोतीगंज का जिक्र सुनकर मेरठ के भाजपा कार्यकर्ता भी आश्चर्यचकित हो गए।
योगी सरकार में लगा सोतीगंज में ताला
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में चोरी के वाहनों को काटने वाले सोतीगंज पर ताला लगाने का कार्य हुआ। वर्तमान एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने सोतीगंज के कबाड़ियों को जेल में ठूंस दिया है और उन पर गैंगस्टर एक्ट लगा दिया है। इस समय सोतीगंज के कुख्यात कबाड़ी हाजी गल्ला, इकबाल, मन्नू कबाड़ी आदि जेल में हैं और अवैध कारोबार पूरी तरह से ठप हो चुका है। एसएसपी ने सोतीगंज बाजार को पूरी तरह से बंद करवा दिया है। बिना जीएसटी पंजीकरण के किसी भी कबाड़ी को बाजार नहीं खोलने दिया जा रहा है।
सांसद ने भी उठाया कई बार मामला
सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने सोतीगंज पर कार्रवाई के लिए कई बार प्रयास किए। संसद में मामला उठाने के साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी सांसद ने कई बार पत्र लिखे। इसके बाद ही प्रदेश सरकार सोतीगंज पर कार्रवाई करने को मजबूर हुई।