प्रयागराज: हत्या मामले में युवक गिरफ्तार

प्रयागराज: हत्या मामले में युवक गिरफ्तार

प्रयागराज: हत्या मामले में युवक गिरफ्तार

प्रयागराज, 02 मार्च । सराय इनायत थाना , एस ओ जी एवं सर्विलांस सेल की संयुक्त पुलिस टीम ने हत्या का खुलासा करते हुए रविवार एक युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने हत्या में प्रयुक्त औजार भी बरामद किया। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित सराय इनायत थाना क्षेत्र के कोटवां काकोतालाब गांव निवासी अंशू यादव पुत्र अवधराज उर्फ बड़ेलाल यादव है। पुलिस टीम ने अंशु यादव की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त औजार एक बांस का डंडा एवं एक ईंट बरामद किया है।

उल्लेखनीय है कि 25 फरवरी को अजय यादव पुत्र संजय यादव निवासी मलखानपुर थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज की हत्या के सम्बंध मे थाना सरायइनायत पर परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। कर्ज को लेकर की गई हत्या

गिरफ्तार अभियुक्त अंशू यादव उपरोक्त ने पूछताछ करने पर बताया कि मैं और अजय यादव(मृतक) पहले से एक दूसरे से परिचित थे तथा एक दूसरे से रूपयों का लेन देन भी होता रहता था । करीब डेढ वर्ष पहले अजय से मैंने 36 हजार रूपये उधार लिया था जो मैंने अजय यादव को वापस कर दिया था लेकिन अजय फिर भी आये दिन रूपयों का तकाजा कर मेरी बेइज्जती करता रहता था। 24 फरवरी को पुनः पैसे को लेकर तकाजा करने पर मैने पैसे देने से मना कर दिया और शाम करीब 7 बजे अजय यादव को दोस्त के बहन की शादी में चलने के लिये बुलाया तथा साथ लेकर बारात में गया । वहां शराब पिलाई व अपनी मोटर साइकिल हीरो होण्डा प्लस पर बैठाकर मलखानपुर से लीलापुर रोड पर आया और सड़क किनारे गेंहू के खेत के पास मौका देखकर मोटरसाइकिल रोक दिया तथा पास पड़े बांस के डंडे से उसके सिर पर कई वार किया जिससे वह गिर गया फिर पास पड़े ईंट से सिर पर कई वार किया और कुछ देर बाद अजय को मरा समझ कर अपने घर लौट आया ।