स्कूल चलो अभियान में प्रयागराज टॉप फाइव में

परिषदीय विद्यालयों में बढ़ गए तीस हजार छात्र

स्कूल चलो अभियान में प्रयागराज टॉप फाइव में

प्रयागराज, 12 मई । स्कूल चलो अभियान के तहत प्रयागराज जिले परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की संख्या के मामलें में प्रदेश के टॉप फाइव विद्यालयों में आ गया है। जिले के परिषदीय विद्यालयों में इस बार 30,000 छात्र-छात्राओं की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। इसके पीछे माना जा रहा है कि विद्यालयों में बेहतर शिक्षण व्यवस्था और मूलभूत सुविधाओं का होना है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारी, अभिभावकों और जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सभी के सहयोग से ही सम्भव हुआ है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में और बेहतर शिक्षण व मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिससे कि बच्चों को कोई परेशानी ना होने पाए।

उन्होंने बताया कि जिले के परिषदीय विद्यालयों में वर्ष 2021 में 4,46,000 छात्र थे। जबकि इस वर्ष स्कूल चलो अभियान सहित अन्य कार्यक्रम में जागरूकता से विद्यालयों में 30,000 छात्रों की संख्या बढ़ी है। इस प्रकार जिले के विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की संख्या बढकर अब चार लाख 76 हजार हो गयी है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले के सभी परिषदीय विद्यालयों में बेहतर मूलभूत सुविधाओं पर विशेष जोर दिया जा रहा है। जिससे बच्चों को कोई परेशानी ना हो। उन्होंने बताया कि बेहतर शिक्षण के लिए अधिकतर विद्यालयों में स्मार्ट कक्षाएं शुरू हो गए हैं और जहां नहीं शुरू हुआ जुलाई तक शुरू हो जाएंगी। उन्होंने बताया कि सबसे बड़ी बात है कि बच्चों को विद्यालय भेजने में अभिभावक बहुत अच्छी दिलचस्पी ले रहे हैं जो बच्चों को स्कूल में पढ़ाया जाता है। उसको अब घर पर देखकर अभिभावक बच्चों को पढाने और लिखने में पूरा सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बेहतर शिक्षण के साथ बेहतर माहौल भी विद्यालयों में बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शनिवार को अब नो बैग डे करने की तैयारी चल रही है। यह व्यवस्था कई विद्यालयों में शुरू हो चुकी है। खण्ड शिक्षाधिकारी नगर प्रज्ञा सिंह ने बताया कि नगर क्षेत्र में 9500 बच्चों की संख्या बढ़ी है। कहा, जुलाई में यह संख्या और बढ़ सकती है।