प्रयागराज महाकुंभ 2025 वैश्विक पर्यटन का केन्द्र भी बनेगा,पर्यटकों की सुविधा के लिए लग्जरी आवास

प्रयागराज महाकुंभ 2025 वैश्विक पर्यटन का केन्द्र भी बनेगा,पर्यटकों की सुविधा के लिए लग्जरी आवास

प्रयागराज महाकुंभ 2025 वैश्विक पर्यटन का केन्द्र भी बनेगा,पर्यटकों की सुविधा के लिए लग्जरी आवास

—पर्यटन मंत्रालय की पहल,एलायंस एयर ने महाकुंभ से हवाई संपर्क बढ़ाने के लिए की साझेदारी

महाकुंभ नगर,12 जनवरी (हि.स.)। प्रयागराज महाकुंभ की भव्यता और आध्यात्मिक समागमों की धमक वैश्विक हो रही है। महाकुंभ को ऐतिहासिक बनाने और वैश्विक पर्यटन का केन्द्र बनाने के लिए पर्यटन मंत्रालय ने 5000 वर्ग फीट का विशाल अतुल्य भारत मंडप स्थापित करने की पूरी तैयारी की है। मंडप में विदेशी पर्यटकों, विद्वानों, शोधकर्ताओं, फोटोग्राफरों, पत्रकारों, प्रवासी समुदाय, भारतीय प्रवासियों आदि को सुविधा मिलने के साथ अनूठा अनुभव भी मिलेगा।

मंत्रालय के अफसरों के अनुसार महाकुंभ में आने वाले विदेशी पर्यटकों, प्रभावशाली हस्तियों, पत्रकारों और फोटोग्राफरों की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक समर्पित टोल-फ्री टूरिस्ट इन्फोलाइन (1800111363 या 1363) शुरू किया गया है। इसमें अंग्रेजी और हिंदी के अलावा टोल फ्री इन्फोलाइन अब दस (10) अंतर्राष्ट्रीय भाषाओं और तमिल, तेलुगु, कन्नड़, बंगाली, असमिया और मराठी सहित भारतीय स्थानीय भाषाओं में भी काम कर रही है। इसके अलावा मंत्रालय ने सोशल मीडिया अभियान में महाकुंभ की भव्यता और आध्यात्मिकता को कैमरे में कैद करने के लिए बड़े पैमाने पर फोटोशूट और वीडियोग्राफी परियोजना शुरू की है। महाकुंभ के इन दृश्यों को अंतर्राष्‍ट्रीय और राष्ट्रीय मीडिया प्लेटफॉर्म पर व्यापक रूप से साझा किया जाएगा, जिससे महाकुंभ की भव्यता का प्रदर्शन होगा । इस अभियान में लोगों को महाकुंभ के अपने अनुभव और आनंद के पल साझा करने के लिए #महाकुंभ2025 और #स्पिरिचुअल प्रयागराज जैसे विशेष हैशटैग का इस्तेमाल का मौका दिया जायेगा।

पर्यटन मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम (यूपीएसटीडीसी), आईआरसीटीसी और आईटीडीसी जैसे प्रमुख पर्यटन हितधारकों के साथ मिलकर कई तरह के क्यूरेटेड टूर पैकेज और लग्जरी आवास विकल्प पेश किए हैं। आईटीडीसी ने प्रयागराज के टेंट सिटी में 80 लग्जरी आवास बनाए हैं, जबकि आईआरसीटीसी तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के लिए लग्जरी टेंट भी उपलब्ध करा रहा है। ये पैकेज एक डिजिटल ब्रोशर में उपलब्ध है। महाकुंभ में भाग लेने आने वाले पर्यटकों के लिए निर्बाध यात्रा सुनिश्चित करने के लिए पर्यटन मंत्रालय ने देश के कई शहरों से प्रयागराज तक हवाई सेवाएं बढ़ाने के लिए एलायंस एयर के साथ साझेदारी की है। इससे घरेलू और अंतर्राष्‍ट्रीय श्रद्धालुओं के लिए महाकुंभ में आना-जाना आसान हो जाएगा।