प्रयागराज गंगापार का प्रथम अत्याधुनिक ब्लड बैंक, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने फीता काटकर किया शुभारंभ
प्रयागराज गंगापार का प्रथम अत्याधुनिक ब्लड बैंक, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने फीता काटकर किया शुभारंभ
जेडी चैरिटेबल फाउंडेशन के मुख्य ट्रस्टी डॉ सुनील विश्वकर्मा व डॉ संतोष सिंह जी द्वारा जनहित में *अपना चैरिटबल ब्लड एवं कॉम्पोनेन्ट सेंटर* अंदावा चौराहे पर संचालित किया जा रहा है..!! आपको बताते चले कि गंगापार क्षेत्र में अभी तक 500 से अधिक अस्पताल है और जहां रक्त की कमी से हजारों जाने जा चुकी है...क्योंकि मरीजो के परिजनों को रक्त लेने जाने के लिए शहर की तरफ रुख करना पड़ता था...और जाम व लंबी लाईनों के चलते रक्त मिलने में देरी हो जाती है..!! इन्ही परिस्थितियों को देखते हुए जे.डी. चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में अपना ब्लड बैंक को स्थापित किया गया है...जिसका शुभारंभ आज दिनांक- 3 सितंबर 2023 को शाम 4:30 बजे माननीय केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल जी के कर कमलों से फीता काटकर किया गया। जिसमें विशिष्ट अतिथि माननीय सांसद केशरी देवी पटेल, विधायक प्रवीण पटेल, ब्लॉक प्रमुख ज्योति यादव, मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ एसपी सिंह जी थे।
प्रबंधक निखिल श्रीवास्तव ने प्रेस संयुक्त वार्ता में बताया कि मरीजों को रक्त उपलब्ध कराना जीवन देने के बराबर की श्रेणी में माना जाता है...रक्तदान जीवनदान होता है तो मेरी सभी नागरिकों से अपील है कि सभी युवा रक्तदान को लेकर लोगों को जागरूक करें और आगे बढ़कर फाउंडेशन से जुड़कर इस मुहिम को आगे बढ़ाएं...!! उन्होंने बताया कि रक्त की आपूर्ति 24 घण्टे की जाएगी और लोगों के दूर जाने व लंबी कतारों की समस्या से निजात दिलाया जाएगा..!!
इस भव्य शुभारंभ कार्यक्रम में टीम के रूप में योगेश सिंह, जय प्रकाश सिंह, प्रखर रवि ( टोनू ), कमलेश कुमार, अर्जित घोष,अविनाश विश्वकर्मा,गौरव सिंह, अनुज प्रताप सिंह, प्रिया शुक्ला, शिखा पटेल, गौरव कश्यप, सत्यम पांडेय, दीपेंद्र सिंह, मनोज सिंह यादव, आशीष झा, नागेंद्र पटेल, हितेश श्रीवास्तव ने संभाला..!!
कार्यक्रम में जन समूह के रूप में हजारों की भीड़ इकट्ठा रही..!!
प्रबंधक निखिल श्रीवास्तव ने बताया कि अब निरंतर रूप से रक्त की आपूर्ति की जाएगी।