प्रयागराज जीआरपी ने 81लाख 20 हजार रुपये के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
प्रयागराज जीआरपी ने 81लाख 20 हजार रुपये के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
प्रयागराज, 07 मई । जीआरपी ने प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर चार से शनिवार शाम को चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 81 लाख 20 हजार रुपयों से भरे सूटकेस के साथ गिरफ़्तार किया। पुलिस अधीक्षक जीआरपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने बताया आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपित मुम्बई निवासी अंकित अपने आप को सोने चांदी के जेवरात का थोक कारोबारी बता रहा है। वह अबतक कोई जरूरी दस्तावेज नहीं दे पाया है। जीआरपी ने आयकर विभाग की टीम को रुपयों की जांच पड़ताल के लिए बुलाया है। सूचना पर पहुंची आयकर विभाग की टीम को भी अंकित सेठ कोई ठोस जवाब नहीं दे सका।
आयकर विभाग की टीम ने रुपयों की गिनती के बाद सील कर दिया है। रुपयों के सोर्स को लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।