प्रयागराज : ट्रिपल आईटी के निदेशक ने त्यागपत्र दिया

विज्ञान विश्वविद्यालय आंध्र प्रदेश में संभालेंगे कार्यभार

प्रयागराज : ट्रिपल आईटी के निदेशक ने त्यागपत्र दिया

प्रयागराज, 13 जनवरी । भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, प्रयागराज के निदेशक प्रोफेसर पी. नागभूषण ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है। शिक्षा मंत्रालय को भेजे अपने पत्र में उन्होंने आग्रह किया है उन्हें 18 फरवरी, 2022 तक कार्यमुक्त कर दिया जाये, जिससे आंध्र प्रदेश में स्थित विज्ञान विश्वविद्यालय के नए कुलपति के लिए कार्यभार ग्रहण कर सके।



उल्लेखनीय है कि प्रो. नागभूषण का पांच साल का कार्यकाल 19 मई 2022 को पूर्ण हो रहा है। उन्होंने गुरुवार को आयोजित दो अलग-अलग ऑनलाइन बैठकों में संकाय सदस्यों के साथ-साथ गैर-शिक्षण सदस्यों को सम्बोधित करते हुए यह खुलासा किया।



उन्होंने बताया कि सितम्बर 2021 में लगातार पांच दीक्षांत समारोह सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद उन्होंने शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार से दो महीने पहले पत्र लिखकर नए निदेशक की चयन प्रक्रिया शुरू करने का अनुरोध किया था। नतीजतन, मंत्रालय ने पद को विज्ञापित किया और नियुक्ति प्रक्रिया की शुरुआत हुई। शीघ्र ही संस्थान को नया निदेशक मिलेगा।



प्रोफेसर नागभूषण ने बताया कि इस बीच उन्हें तीन साल की अवधि के लिए विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में चुना गया है। उन्हें अगले महीने फरवरी में वहां कार्यभार ग्रहण करना है। इसलिए शिक्षा मंत्रालय से 18 फरवरी, 2022 तक उनका इस्तीफा स्वीकार करने का अनुरोध किया है। मंत्रालय ने इस पर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।



उन्होंने हाल में ही आईईईई पुरस्कार को ट्रिपल आईटी परिवार को समर्पित किया। क्योंकि यह टीम वर्क था जिसने संस्थान में निरंतर मूल्यांकन नीति का सफल क्रियान्वयन किया। संसद द्वारा ट्रिपल आईटी को राष्ट्रीय महत्व का विशेष दर्जा प्राप्त करने से संस्थान के सर्वांगीण विकास के लिए कई रास्ते खुल गए है।



उन्होंने अपने सम्बोधन में ट्रिपल आईटी में कैसे पांच साल का सफ़र तय हुआ इस पर अपने अनुभवों को साझा किया। बैठक का संचालन कार्यवाहक कुलसचिव प्रो विजयश्री तिवारी ने किया। इस दौरान प्रो. यूएस तिवारी, प्रो. अनुपम अग्रवाल, प्रो. ओपी व्यास, प्रो. तपोब्रत लहरी, प्रो.शेखर वर्मा, प्रो. माधवेंद्र मिश्रा, प्रो. विजेंद्र सिंह, प्रो. नीतेश पुरोहित, प्रो. प्रीतिश भारद्वाज, प्रो. मनीष गोस्वामी, प्रो. रंजीत सिंह, डॉ विजय चौरसिया और कई अन्य अपने अनुभव साझा किए। प्रो नागभूषण के कुलपति बनने पर लोगों ने उनको बधाई दी। उक्त जानकारी मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी डॉ पंकज मिश्र ने दी।