प्रयागराज में बाबा साहेब की जयंती पर निकली प्रभातफेरी

प्रयागराज में बाबा साहेब की जयंती पर निकली प्रभातफेरी

प्रयागराज में बाबा साहेब की जयंती पर निकली प्रभातफेरी

प्रयागराज, 14 अप्रैल (हि.स.)। भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के जयंती के मौके पर सोमवार की सुबह मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत एवं मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने जिला पंचायत सभागार में बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित करके प्रभातफेरी का शुभारंभ किया।

मंडलायुक्त ने जिला पंचायत सभागार से प्रभातफेरी का शुभारम्भ किया। प्रभात फेरी राणा प्रताप चौराहे से शुरू होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए जिला पंचायत सभागार में समाप्त हुई।

इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता और बौद्ध भिक्षु सहित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी, स्कूली बच्चे आदि शामिल रहे।

---------------