मुख्तार अंसारी की पत्नी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित
गिरफ्तारी न होने पर कोर्ट ने जारी किया वारंट
मऊ 19 मई । बांदा जेल में बंद उत्तर प्रदेश के बाहुबली मुख्तार अंसारी की पत्नी असफा अंसारी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कोर्ट से उनके और अन्य दो लोगों के खिलाफ जारी वारंट के बाद एसपी सुशील घुले ने गुरुवार को सभी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें गठित कर दी है।
एसपी ने बताया कि दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के रैनि गांव के पास दलितों की जमीन को मुख्तार अंसारी ने अपने प्रभाव से अपने पत्नी व साले के नाम से रजिस्ट्री करवा ली थी। उस जमीन पर एफसीआई को किराये पर गोदाम बनाकर वह अपनी पत्नी व साले के नाम से संचालित करता था। उस गोदाम से करोड़ों रुपये का किराया आता था। अपराध से अर्जित की गई संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत प्रशासन ने पिछले साल उसे अपने कब्जे में ले लिया। साथ ही साथ शासन ने पूरा किराया प्रदेश सरकार के खाते में जाने के लिए जिला प्रशासन को भेजा था। उसी मुकदमे में मुख्तार अंसारी की पत्नी व साले सहित अन्य लोगों के खिलाफ थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। अभी तक पुलिस भी तीनों को पकड़ नहीं पाई है। लिहाजा मामले को संज्ञान में लेकर कोर्ट ने मुख्तार की पत्नी और फरार दो अन्य के खिलाफ वारंट जारी कर दिया।