पेट्रोल-डीजल फिर हुआ महंगा, मुंबई में डीजल भी 100 रुपये के पार
डीजल 35 पैसा और पेट्रोल 30 पैसा प्रति लीटर तक हुआ महंगा
नई दिल्ली, 09 अक्टूबर । अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का दाम रिकॉर्ड 82.39 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है, जिसका असर घरेलू बाजार में भी दिख रहा है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने लगातार पांचवें दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में क्रमश: 35 पैसे प्रति लीटर और 30 पैसे प्रति लीटर तक का इजाफा किया है। इस बढ़ोतरी के साथ ही राजधानी दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल 103.84 रुपये प्रति लीटर पर चला गया, जबकि डीजल भी उछलकर 92.47 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।
इंडियन ऑयल की वेबासाइट के अनुसार देश के अन्य महानगरों मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 109.83 रुपये, 101.27 रुपये और 104.52 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, डीजल के भाव भी उछलकर क्रमश: 100.29 रुपये, 96. 93 रुपये और 95.58 रुपये प्रति लीटर हो गया है। गौरतलब है कि इस महीने पेट्रोल 2.20 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो चुका है, जबकि डीजल 2.60 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो गया है।
उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में लगातार इजाफा हो रहा है। कारोबार की समाप्ति पर कल अमेरिकी बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.44 डॉलर बढ़कर 82.39 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 1.05 डॉलर चढ़कर 79.35 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था।