जनता ने डबल इंजन की सरकार के विकास कार्यों पर मोहर लगाई : सिद्धार्थ नाथ सिंह

‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ नीति पर सर्वसमाज का वोट भाजपा को मिला

जनता ने डबल इंजन की सरकार के विकास कार्यों पर मोहर लगाई : सिद्धार्थ नाथ सिंह

प्रयागराज, 11 मार्च । प्रयागराज भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से राजापुर आवास पर बधाई संदेश के दौरान मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि जनता ने डबल इंजन की सरकार के विकास कार्यों पर मोहर लगाई है। यूपी में दोबारा बीजेपी की सरकार आना एक नया इतिहास भी बन गया है। यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार बन रही है।

उन्होंने कहा है कि 30 साल का जो मिथक था कि नोएडा जाने के बाद कोई दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बनता, वह मिथक भी टूटा है। लोगों का अंधविश्वास टूट रहा है कि अब नोएडा जाया जा सकता है। उन्होंने अखिलेश यादव को लेकर कहा है कि मुंगेरीलाल के हसीन सपने टूट चुके हैं। अखिलेश यादव मुंगेरीलाल के सपने देख रहे थे उन्होंने इतने सपने देख लिए थे अंधविश्वास में जीने लगे। उनका एमवाई भी आने वाले समय में बहुत ज्यादा काम नहीं करेगा उसका उदाहरण मायावती है।

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने आरोप लगाया है कि विपक्ष ने बहुत कोशिश की चुनाव में पाकिस्तान और जिन्ना भी ले आये। लेकिन जनता ने केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन की सरकार के विकास कार्यों पर मोहर लगाई है। उन्होंने कहा कि हार के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और हार का ठीकरा ईवीएम पर ही फोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि 2022 में मैं बुलडोजर सीएम का एक्सपेरिमेंटल ब्वॉय हूं। बुलडोजर का नट बोल्ट व पार्ट्स सही हो गए हैं। सरकार बनने के बाद एक बार फिर से माफिया और अपराधियों, अवैध काम के खिलाफ बुलडोजर तेजी से चलना जारी रहेगा।

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व और निर्देशन में प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में डबल इंजन की सरकार की जीत है। हमारे सामने कभी भी चुनौती नहीं होती है हम लोग सेवा भाव से जनता के बीच में काम करते हैं। हम अपने बनाए गए बेंचमार्क पर ही आगे बढ़ने का प्रयास करते हैं। मुख्यमंत्री मायावती कई बार मुख्यमंत्री रही, आज उनके पास एक विधायक है। अब आत्मचिंतन करना चाहिए। किसी भी संगठन में लीडरशिप नहीं होती है या लीडरशिप धरातल पर नहीं होते हैं तो कार्यकर्ता भी देखते रह जाते हैं।

इस मौके पर प्रयागराज महानगर, गंगापार, जमुनापार, प्रतापगढ़, जौनपुर, कौशाम्बी के भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं के गुलदस्तों को भेंट एवं अबीर लगाकर बधाई देने वालों की होड़ लगी थी। बधाई देने वालों में सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी, राघवेंद्र नाथ सिंह, निर्मला पासवान, डॉ कीर्तिका अग्रवाल, गणेश केसरवानी, विभव नाथ भारती, पवन श्रीवास्तव, राम नरेश पटेल, दिलीप प्रजापति सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। इससे पूर्व कल्याणी देवी मंदिर में सपरिवार पूजा अर्चन कर आशीर्वाद लिया।