रेलवे स्टेशनों पर बिना मास्क के यात्रियों को अब नहीं मिलेगा प्रवेश

रेलवे स्टेशनों पर बिना मास्क के यात्रियों को अब नहीं मिलेगा प्रवेश

रेलवे स्टेशनों पर बिना मास्क के यात्रियों को अब नहीं मिलेगा प्रवेश

लखनऊ,10 जनवरी । कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों और उनके साथ आने वाले किसी को भी अब बिना मास्क के प्रवेश नहीं मिलेगा। नियम का उल्लंघन करने वालों से 500 रुपए तक जुर्माना वसूला जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने इस संबंध में नई गाइड लाइन जारी कर दी है।

पूर्वोत्तर रेलवे ने स्टेशनों पर ट्रेनों से आने-जाने वाले यात्रियों को सख्त हिदायत जारी की है कि स्टेशन पर बिना मास्क पहने प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यदि कोई इसका उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो ऐसे व्यक्ति पर 100 से 500 रुपये तक जुर्माना लगाया जा सकता है।

इसके अलावा नई गाइड लाइन के अनुसार यात्रियों को कई जरूरी नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। इसमें प्लेटफार्म या ट्रेन में एक दूसरे से उचित दूरी बनाए रखें। इधर-उधर न थूकें और इस्तेमाल मास्क इधर-उधर न फेकें। यात्रा के दौरान खुद के सामान को दूसरे से साझा न करें। खांसते और छींकते समय अपनी नाक-मुंह को रुमाल से ढकें। किसी भी यात्री को खांसी, बुखार, सांस लेने में दिक्कत हो तो संपर्क करें।