वैश्विक आयुष निवेश एवं नवाचार शिखर सम्मेलन में बोले प्रधानमंत्री- 'भारत में स्टार्टअप्स का स्वर्ण युग शुरू'
भारत में हर्बल पौधों का खजाना: प्रधानमंत्री मोदी
आयुष निवेश एवं नवाचार शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री की खास बातें-
- आयुष क्षेत्र में निवेश बढ़ाने का समय आ गया है
- औषधीय उत्पाद करने वाले किसानों को हर्बल उत्पाद बनाने वाली कंपनियों से जोड़ा जाएगा
- भारत में हर्बल पौधों का खजाना: प्रधानमंत्री मोदी
- मानवता के हित में प्राकृतिक संसाधनों के उपयोग को प्रोत्साहित करेगी सरकार
गांधीनगर/अहमदाबाद, 20 अप्रैल । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गांधीनगर के महात्मा मंदिर में आयोजित वैश्विक आयुष निवेश एवं नवाचार शिखर सम्मेलन 2022 का उद्घाटन किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आयुष के क्षेत्र में निवेश और इनोवेशन की संभावनाएं असीमित हैं और भारत में स्टार्टअप्स का स्वर्ण युग शुरू हो चुका है।
शिखर सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ और विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस अदनाम घेब्रेसस, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और राज्य मंत्री डॉ मुंजपारा महेंद्रभाई कालूभाई मौजूद रहे। बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत 'केम छो' कहकर की। तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन देश के प्रमुख नीति निर्माताओं, उद्यमियों, निवेशकों, स्टार्टअप्स और अन्य राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय हितधारकों को नवाचार पर विचार करने और भारत को उद्यमिता के लिए वैश्विक जीवनदायिनी बनाने के लिए एक साथ लाएगा।