प्रयागराज के बड़े हनुमान मंदिर कॉरिडोर को महाकुंभ मेला शुभारंभ से पूर्व तैयार करने में जुटा पीडीए

प्रयागराज के बड़े हनुमान मंदिर कॉरिडोर को महाकुंभ मेला शुभारंभ से पूर्व तैयार करने में जुटा पीडीए

प्रयागराज के बड़े हनुमान मंदिर कॉरिडोर को महाकुंभ मेला शुभारंभ से पूर्व तैयार करने में जुटा पीडीए

प्रयागराज, 05 दिसम्बर । पतित पावनी मां गंगा के पावन तट पर संगम स्थित अति प्राचीन बड़े हनुमान मंदिर कॉरिडोर का निर्माण तेजी से जारी है। महाकुंभ शुभारंभ से पूर्व इसे तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बगैर जीएसटी इसकी लागत लगभग 31 करोड़ है। यह 11589 स्क्वायर मीटर जमीन पर तैयार किया जा रहा है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण के सूत्रों का कहना है कि पहले चरण में महाकुंभ मेले के शुभारंभ से पहले कॉरिडोर बन जाएगा। जबकि मंदिर का निर्माण दूसरे चरण में किया जाएगा।


विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ 2025 को दिव्य एवं भव्य बनाने के लिए मेला क्षेत्र में निर्माण कार्य जारी है। लगभग अभी एक माह का समय है। बड़े हनुमान मंदिर कॉरिडोर के अन्दर 535 स्क्वायर मीटर का भव्य गर्भगृह और परिक्रमा पथ बनेगा। हालांकि लगभग 40 करोड़ रुपये की लागत से इसका निर्माण कराया जाना है। मंदिर के कॉरिडोर को जोधपुर पिंक स्टोन से सजाया जा रहा है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण इसे पूरा करने के लिए 24 घंटे कार्य करा रहा है। मजदूर, टेक्नीशियन राजगीर कारीगर स्विफ्ट वाइज काम में लगे हुए हैं।

जानें कैसा होगा बड़े हनुमान मंदिर कॉरिडोर का दृश्य

बड़े हनुमान मंदिर कॉरिडोर में कुल 24 दुकानें तैयार की जाएंगी। दो सतसंग हाल, एक मुख्य प्रवेश द्वार और दो बड़े निकास द्वार, तीन आकस्मिक निकास द्वार बन रहे हैं। सुरक्षा कर्मियों के लिए तीन कमरे बनाए जा रहें है। एक पुजारी हाल होगा।

पैदल परिक्रमा पथ बनेगा

हालांकि कम समय की वजह से कुछ कार्यों को आगे बढ़ाया गया है। कॉरिडोर एरिया में पाथवे के अलावा पूजा-प्रसाद, फूल माला की दुकानें और श्रद्धालुओं के लिए 6,176 स्क्वायर मीटर का खुला क्षेत्र डेवलप किया जा रहा है। कॉरिडोर रोड के लिए 1,310 स्क्वायर मीटर और पैदल परिक्रमा पथ के लिए 760 स्क्वायर मीटर भूमि प्रस्तावित है।

दीवारों पर उकेरी जाएंगी बजरंगबली के जीवन से जुड़ी आकृतियां

कॉरिडोर की दीवारों पर बजरंगबली के जीवन से जुड़ी आकृतियों को उकेरा जाएगा। कॉरिडोर में प्रसाद तैयार करने के लिए आधुनिक किचन का निर्माण होगा। श्रद्धालुओं के लिए पूजा-अर्चना के लिए स्थान और मेडीटेशन सेंटर भी होगा। गर्भगृह में श्रद्धालुओं के आने और जाने के स्थान को भी चौड़ा किया जाएगा। इसके अलावा मंदिर में क्लाक रूम, आरओ वॉटर की सुविधा भी मिलेगी।


प्रयागराज विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अमित पाल शर्मा कहना है कि प्राधिकरण द्वारा कराए जा रहे सभी निर्माणाधीन धार्मिक स्थलों का कार्य तेजी से जारी है। निर्धारित समय में पूरा करने का लक्ष्य है। हालांकि महाकुंभ होने की वजह से हनुमान मंदिर कॉरिडोर के पहले चरण का कार्य पूरा करने में तेजी लाई गई है।