पीसीएस-प्री 2021 का परिणाम घोषित

 पीसीएस-प्री 2021 का परिणाम घोषित

 पीसीएस-प्री 2021 का परिणाम घोषित

प्रयागराज, 01 दिसम्बर । उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज ने बुधवार को पीसीएस प्री-2021 की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। जिसमें 7688 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं।
आयोग के सचिव जगदीश के अनुसार उक्त परीक्षा 23 अक्टूबर को 31 जिलों के 1505 केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित हुई थी। जिसमें कुल 6 लाख 91 हजार 173 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था और परीक्षा में 3 लाख 21 हजार 273 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। उक्त परीक्षा में कुल पदों की संख्या 694 है। प्रश्नगत परीक्षा के आधार पर सम्मिलित राज्य व प्रवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन प्री परीक्षा 2021 के लिए 678 रिक्तियों के सापेक्ष मुख्य परीक्षा के लिए कुल 7688 अभ्यर्थियों तथा सहायक वन संरक्षक व क्षेत्रीय वन अधिकारी पद के लिए 16 पदों पर भी भर्ती होनी है। इन पदों के लिए 296 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है।

मुख्य परीक्षा की जल्द शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

मुख्य परीक्षा कार्यक्रम में सफल अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन परीक्षा शुल्क जमा करने की प्रक्रिया के सम्बंध में पृथक से विज्ञप्ति जारी की जायेगी। अभ्यर्थियों के प्राप्तांक-कट ऑफ अंक आदि की सूचना अंतिम चयन परिणाम घोषित होने के उपरांत आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे।