सिद्ध पीठ प्राचीन काली माता मंदिर परिसर में तैनात हो पीएसी या पैरा मिलट्री की कम्पनी : अनपू खन्ना

सिद्ध पीठ प्राचीन काली माता मंदिर परिसर में तैनात हो पीएसी या पैरा मिलट्री की कम्पनी : अनपू खन्ना

सिद्ध पीठ प्राचीन काली माता मंदिर परिसर में तैनात हो पीएसी या पैरा मिलट्री की कम्पनी : अनपू खन्ना

मुरादाबाद, 15 दिसम्बर (हि.स.)। भाजपा मुरादाबाद महानगर के चुनाव प्रबंधन प्रकोष्ठ के महानगर संयोजक अनूप खन्ना ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मुरादाबाद के थाना मुगलपुरा क्षेत्र में मोहल्ला लालबाग में सिद्ध पीठ प्राचीन काली माता मंदिर परिसर में पुरोहितों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पीएसी या पैरा मिलट्री फोर्स की एक कम्पनी स्थाई रूप से तैनात करने की मांग की उत्तर प्रदेश सरकार से की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार 46 साल से संभल में बंद पड़े मंदिर प्रकरण का संज्ञान ले।

अनूप खन्ना ने आगे कहा कि सिद्ध पीठ प्राचीन काली माता मंदिरका संचालन जूना अखाड़े द्वारा किया जाता है। यह मंदिर 400 सालों से भी अधिक पुराना है और मुस्लिम बहुल क्षेत्र के बीच है। मुरादाबाद जनपद के अलावा आस पास के जिलों के लोगों की आस्था का केंद्र्र है। मंदिर परिसर में काफी संख्या में जूना अखाड़े से जुड़े पुरोहित और सेवक रहते है। उन्होंने कहा कि शनिवार को संभल जिले के मोहल्ला खग्गू सराय के (मोहल्ला महमूद खां सराय) में पुलिस प्रशासन ने 1978 से बंद एक शिव मंदिर को खुलवा दिया। 46 साल पहले संभल में दंगा हुआ था। उसी दौरान मोहल्ला खग्गू सराय से हिंदू को पलायन हो गया था। तब से मंदिर बंद पड़ा था।

अनूप खन्ना ने कहा कि संभल के शिव मंदिर प्रकरण को देखते हुए जिन प्राचीन सिद्ध मंदिरों के आस पास हिंदुओं की आबादी नगण्य हो गई हैं यह धीरे-धीरे कम होती जा रही वहां के मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था बहुत जरूरी है।