संगम स्नान करते समय डूबने से एक छात्र की मौत, दो छात्रों को बचाया
संगम स्नान करते समय डूबने से एक छात्र की मौत, दो छात्रों को बचाया
प्रयागराज, 10अप्रैल। दारागंज थाना क्षेत्र के त्रिवेणी संगम में रविवार सुबह स्नान करते समय उन्नाव के एक छात्र की डूबने से जान चली गई, जबकि जल पुलिस एवं नाविकों ने उसके दो साथियों की जान बचाने में कामयाब हो गए। पुलिस ने सभी को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस कहना है कि तीनों छात्र एनडीए की परीक्षा देने आए थे।
उन्नाव जिले के गंगा घाट थाना क्षेत्र के देवता गांव निवासी अविरत्न सिंह (18वर्ष) पुत्र बाबू शंकर सिंह इण्टर का छात्र था। वह एनडीए की परीक्षा देने के उन्नाव से दो अन्य साथी अंशुल दीक्षित पुत्र बृज किशोर निवासी निर्मल नगर सहजनी गंगा घाट, निशांत शर्मा पुत्र भोलाशंकर निवासी के साथ ट्रेन से रविवार भोर यहां पहुंचा। तीनों का परीक्षा केन्द्र चकदाउदनगर नैनी में स्थित सरस्वती बाल मंदिर इण्टर कॉलेज में था। समय होने की वजह से तीनों साथी परीक्षा देने से संगम स्नान करने चले गए, जहां स्नान करते समय तीनों गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। तीनों को डूबते देख लोगों ने शोर मचाया। शोर सुनकर वहां मौजूद जल पुलिस एवं नाविकों ने तीनों छात्रों को पानी से निकाला और उपचार के स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने अविरत्न सिंह को मृत घोषित कर दिया और शव पोस्टमार्टम भेज दिया। पुलिस ने मृत छात्र के परिजनों को खबर दी। खबर मिलते ही तीनों छात्रों के परिजन अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर विधिक कार्रवाई कर रही है।