कभी 70 प्रतिशत रक्षा उपकरणों का होता था आयात, आज 70 देशों में हो रहा निर्यात: रक्षा मंत्री

कभी 70 प्रतिशत रक्षा उपकरणों का होता था आयात, आज 70 देशों में हो रहा निर्यात: रक्षा मंत्री

कभी 70 प्रतिशत रक्षा उपकरणों का होता था आयात, आज 70 देशों में हो रहा निर्यात: रक्षा मंत्री

झांसी, 19 नवम्बर । विगत तीन दिनों से चल रहे राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व के समापन पर प्रगतिशील उद्घोषणा समारोह में देश के रक्षा मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि आज गुरु नानक जयंती है, जिन्होंने असमानता को हटाने का कार्य किया। कभी हम विदेश से 70 प्रतिशत रक्षा उपकरण आयात करते थे, आज हम 70 देशों में उपकरण निर्यात कर रहे हैं।

रक्षामंत्री ने कहा कि महारानी लक्ष्मीबाई प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की अग्रदूत थी, ये कहानी सुनाई जाती थी। उन्होंने कहा कि महज 23 वर्ष की उम्र में महारानी ने जो काम किया लोग पूरे जीवन में नहीं कर पाते। राष्ट्र रक्षा पर्व में आम जनता ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। तीनों सेनाओं ने भी महती भूमिका निभाई। राष्ट्र रक्षा क्षेत्र में रक्षा मंत्रालय द्वारा अनेक कार्य किये गए हैं। महिला शक्ति की भागीदारी बढ़ाने को कमीशन और एनडीए में भी दरवाजे खोल दिए गए हैं। रक्षा उत्पादन में ब्रम्होस मिसाइल भी अब उत्तर प्रदेश में बनेगी। अब 70 देशों में निर्यात कर रहा भारत। प्रधानमंत्री जी के समक्ष में विश्वास दिलाता हूं कि जल्द ही भविष्य में देश में 90 प्रतिशत रक्षा सामग्री भारत में ही बनेगी।