सावन के दूसरे सोमवार पर बाबा के दरबार में आस्था का सैलाब

शाम पांच बजे तक पांच लाख से अधिक भक्तों ने लगाई हाजिरी, शाम को खास शिव पार्वती श्रृंगार

सावन के दूसरे सोमवार पर बाबा के दरबार में आस्था का सैलाब

वाराणसी, 25 जुलाई । सावन के दूसरे सोमवार पर काशीपुराधिपति के दरबार में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। दरबार में शाम पांच बजे तक पांच लाख से अधिक श्रद्धालु हाजिरी लगा चुके थे। भोर में मंगला आरती के बाद से शाम तक बाबा का जलाभिषेक के लिए कांवरियों और शिवभक्तों के आने का क्रम बना हुआ है। पूरे मंदिर परिक्षेत्र में हर-हर महादेव का उद्घोष गूंज रहा है। भक्त बाबा का झांकी दर्शन और गर्भगृह के अरघे में बाहर से ही जलाभिषेक कर आहलदित हो रहे है। दर्शन पूजन के बाद श्रद्धालु श्री काशी विश्वनाथ के नव्य और भव्य धाम को भी देख रहे हैं।



सुबह मंदिर प्रशासन की ओर से शिवभक्तों पुष्प वर्षा कर रेड कारपेट पर स्वागत किया गया। श्रद्धालुओं के लिए एक छोर ज्ञानवापी से चौक की तरफ और दूसरा छोर ज्ञानवापी से गोदौलिया की तरफ बैरिकेडिंग कराई गई है। शिवभक्त और कावड़िये ट्रालियों, टैंपो, ट्रैक्टरों पर सजी बाबा विश्वनाथ की झांकियों को लेकर शहर में आ रहे हैं। सावन के दूसरे सोमवार को प्रदोष होने से लोग व्रत भी रखे हुए हैं। दरबार में सावन के दूसरे सोमवार पर शाम को बाबा के शिव-पार्वती रूप का खास श्रृंगार किया गया। तृतीय सोमवार पर बाबा का अर्धनारीश्वर, चौथे सोमवार पर रूद्राक्ष श्रृंगार और सावन पूर्णिमा पर शिव-पार्वती एवं गणेश प्रतिमाओं का झूला श्रृंगार होगा।