प्रथम दिन हाईस्कूल की 27,497 एवं इंटर की 18,959 कॉपियों का हुआ मूल्यांकन
डीआईओएस ने कहा, सीसीटीवी से मूल्यांकन केन्द्रों पर रखी जा रही नजर
प्रयागराज, 17 मार्च। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कॉपियों का मूल्यांकन शहर के नौ मूल्यांकन केन्द्रों पर शनिवार से शुरू हो गया। प्रथम दिन हाईस्कूल की 27,497 और इंटरमीडिएट की 18,959 कापियां जांची गईं। कुल 2445 परीक्षक केंद्रों पर पहुंचे। डीआईओएस पीएन सिंह ने सभी मूल्यांकन केन्द्रों का निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिए हैं।
डीआइओएस पीएन सिंह ने बताया कि जिले में नौ मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। किसी भी मूल्यांकन केंद्र पर कोई भी परीक्षक मोबाइल नहीं ले जाया जा सकेगा। यदि किसी के पास मोबाइल मिला तो सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि बाहरी व्यक्तियों का भी प्रवेश वर्जित है। 31 मार्च तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक कापियां जांची जाएंगी। राजकीय इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की 11,599 और इंटरमीडिएट की 568, केसर विद्यापीठ में इंटरमीडिएट की 5973, अग्रसेन में 1406, सीएवी में 2313, क्रास्थवेट में 8699 कॉपियां जांची गईं। एंग्लोबंगाली में हाईस्कूल की 6601, भारत स्काउट एंड गाइड इंटर कॉलेज में 9297 कॉपियां जांची गईं। डीआईओएस ने बताया कि कंट्रोल रूम, क्षेत्रीय कार्यालय और बोर्ड मुख्यालय के कमांड रूम से सभी मूल्यांकन केन्द्रों और कोठार पर नजर रखी जा रही है।