उत्तर मध्य रेलवे का आदर्श वाक्य 'गतिशीलता ही हमारी पहचान' : महाप्रबंधक

महाप्रबंधक ने 22 रेलकर्मियों को पुरस्कृत  किया

उत्तर मध्य रेलवे का आदर्श वाक्य 'गतिशीलता ही हमारी पहचान' : महाप्रबंधक

प्रयागराज, 15 अगस्त । सुबेदारगंज स्थित उत्तर मध्य रेलवे प्रधान कार्यालय में राष्ट्र का 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महाप्रबंधक सतीश कुमार ने ध्वजारोहण कर रेलवे सुरक्षा बल, भारत स्काउट एवं गाइड तथा सेंट जॉन एम्बूलेन्स ब्रिगेड की परेड का निरीक्षण किया।

इस दौरान उल्लेखनीय कार्य करने वाले 22 रेलकर्मियों को पुरस्कृत भी किया। उन्होंने कहा कि उत्तर मध्य रेलवे का आदर्श वाक्य 'गतिशीलता ही हमारी पहचान' है और हम इसके प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। स्वतंत्रता और आत्मनिर्भरता की भावना हमें अपार हर्ष एवं गौरव की अनुभूति कराती है।

महाप्रबंधक ने कहा कि हमें यह हमेशा याद रखना चाहिए कि आजादी की जिस सोंधी और खुली हवा में हम सांस ले रहे हैं, वह हमारे देशवासियों के अथक प्रयासों एवं असंख्य बलिदानों का प्रतिफल है। यह पावन दिन हमें अपने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के अप्रतिम संघर्ष एवं देश के प्रति उनके अनुपम त्याग एवं बलिदान का स्मरण कराता है और हमें प्रेरणा देता है। यह वह सुअवसर भी है जब हम अपने कार्यनिष्पादन की समीक्षा करते हैं और अपने सभी कार्यों और कार्य क्षेत्र में प्रगति एवं उत्थान के उच्च सोपान तक पहुँचने के लिए एकजुट होकर निरंतर प्रयासरत रहने का संकल्प लेते हैं।

इसके पूर्व महाप्रबंधक एवं अध्यक्षा,उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन रूबी रानी सिंह ने तिरंगे गुब्बारे हवा में छोड़े। महाप्रबंधक ने प्रयागराज मंडल 14 रेल सुरक्षा बल पोस्टों के लिए प्रदान किए गए 14 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके उपरांत रेल सुरक्षा बल दस्ते ने विभिन्न प्रदर्शन कर अपनी दक्षता का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर हुए बच्चों ने रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये।

पुरस्कृत कर्मचारियों में शैलेन्द्र कुमार पाल, अमित कुमार, आशीष कुमार, सतपाल सिंह, विद्याभूषण साह, गगन उपाध्याय, हरीश कुमार बघेल, उमेश चन्द्र, महेश चंद्र, धीरज, प्रेम चन्द्र अग्रवाल, नितेश अस्थाना, राजू लाल मीना, राकेश सरोज, मनोज कुमार यादव, विक्रम सिंह, करमवीर सिंह चाहर, राजकुमार, अशोक कुमार मीना, केदार प्रभाकर भुजंग, आशुतोष मीना, नरेन्द्र कुमार जैन रहे।