सड़क हादसों में महिला सहित नौ लोगों की मौत, कई घायल
सड़क हादसों में महिला सहित नौ लोगों की मौत, कई घायल
फिरोजाबाद, 19 मार्च । जनपद में अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत हुये सड़क हादसों में महिला सहित नौ लोगों की मौत हो गयी। जबकि कुछ लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया है।
पहली घटना जसराना थाना क्षेत्र अन्तर्गत एटा शिकोहाबाद मार्ग पर बनबारा के निकट की है। जहां मार्ग में मौजूद गड्डों को बचाने के प्रयास में एक ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। ट्रक के पेड़ से टकराने के बाद केबिन टूटकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में अमृतसर पंजाब के अमृतकलां निवासी चालक चरनजीत सिंह पुत्र दारा सिंह की मौत हो गयी। मृतक ट्रक में सामान लेकर एटा से शिकोहाबाद की तरफ जा रहा था।
दूसरा हादसा थाना नारखी क्षेत्र अन्तर्गत हुआ। जहां दो मोटर साईकिलों की जोरदार भिड़ंत में जनपद हाथरस थाना सहपऊ के साहिलपुर चंद्रवाड़ निवासी चेतन (25) जगदीश व दूसरी मोटर साईकिल सवार महेश (22) पुत्र पप्पू निवासी हसन नारखी की मौत हो गयी। जवकि चेतन की पत्नी जाह्ववी व दूसरी मोटर साईकिल पर सवार दो लोग घायल हो गये। चेतन की पत्नी जाह्ववी को उपचार के लिए आगरा रेफर किया गया है।
तीसरा हादसा, थाना नारखी क्षेत्र अन्तर्गत हुआ। जिमसें थाना नारखी के गांव नगला रामकुवर निवासी वंदना (26) पत्नी अंकुर अपने पति और बच्चों के साथ टैम्पो में सवार होकर मायके जा रही थी। टेंपो जैसे ही गांव गौंछ के समीप पहुंचा ही था तभी अचानक पहिया निकलने से वह अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में वंदना और कुछ सवारियां दबकर घायल हो गई। गंभीर रूप से घायल वंदना को उपचार के लिए आगरा ले जाते समय उसकी मौत हो गयी। परिजनों का आरोप है कि चालक टैम्पो में गाने बजाकर उसे लहराकर चला रहा था।
चौथा हादसा भी थाना नारखी क्षेत्र में हुआ। यहां गौंछ के समीप एक मोटर साईकिल अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में पंकज (22) पुत्र योगेश निवासी जमालपुर मटसेना की मौत हो गयी। जबकि अर्जुन व प्रेमपाल निवासी गढ़ी भूपत घायल हो गए।
पांचवा हादसा शिकोहाबाद थाना क्षेत्र अन्तर्गत हुआ। यहां मैनपुरी रोड पर हरियाली बाजार के समीप डीसीएम व बुलेरो की भीषण भिंड़त हो गयी। हादसे में जयकेश (32) पुत्र प्रेमपाल निवासी कंथरी शिकोहाबाद की मौत हो गयी। जबकि हीरालाल पुत्र महेश, रामबाबू पुत्र राजवीर निवासी चितावली घायल हो गये। जयकेष अपने दोनों साथियों बुलेरो में सवार होकर अपने गांव से कहीं जा रहा था।
छठवा हादसा थाना जसराना के मुस्तफाबाद रोड पर हुआ। यहां एक बेकाबू मोटर साईकिल एक कूड़े के ढेर में घुस गयी। हादसे में मोटर साईकिल सवार मोहन लाल (36) पुत्र प्रसादी लाल निवासी चमरौली एका का सिर कूड़े में रखी लोहे की गाड़ी से टकरा गया। जिससे उसकी मौत हो गयी। जबकि मोटर साईकिल पर सवार जितेंद्र (35) पुत्र ओमप्रकाश व एक बच्चा घायल हो गये।
सातवां हादसा थाना सिरसागंज क्षेत्र अन्तर्गत हुआ। यहां तीन दिन पूर्व सड़क हादसे में घायल सोनू उर्फ सोनवीर (40) पुत्र हीरालाल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
आठवें हादसे में टूण्डला के राधा नगर निवासी क्षेत्रपाल सिंह (43) पुत्र ऊदल सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गयी।