नए वाहन खरीदारों को शोरूम पर मिलेंगी कई सुविधाएं, नहीं लगाना पड़ेगा आरटीओ का चक्कर
नए वाहन खरीदने के बाद अब शोरूम पर हो सकेगा रजिस्ट्रेशन और वीआईपी नम्बरों की बुकिंग
लखनऊ, 13 नवम्बर । परिवहन विभाग ने शनिवार को कानपुर रोड स्थित सीएमएस स्कूल में लखनऊ सहित प्रदेश भर के वाहन डीलरों को ट्रेनिंग देकर नई आईडी जारी की है। अब नए वाहन खरीदारों को रजिस्ट्रेशन और वीआईपी नम्बरों की बुकिंग सहित कई अन्य कार्यों के लिए आरटीओ कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।
परिवहन विभाग ने शनिवार को लखनऊ समेत प्रदेश भर के डीलरों को कानपुर रोड स्थित सीएमएस स्कूल में ट्रेनिंग देकर नई आईडी जारी की है। अब शोरूम से दो और चार पहिया नए वाहनों को खरीदने के बाद रजिस्ट्रेशन और वीआईपी नम्बरों सहित कई अन्य कार्यों के लिए आरटीओ कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। ये सभी कार्य वाहन स्वामी के सामने शोरूम पर ही हो सकेंगे।
संभागीय परिवहन अधिकारी आरपी द्विवेदी ने बताया कि सौ वाहन डीलरों को ट्रेनिंग दी गई है। इससे नए वाहन खरीदारों को अब शोरूम पर काफी सहूलियत मिलेगी। नई गाड़ियों के खरीदने के बाद हर कार्य के लिए वाहन स्वामी को आरटीओ कार्यालय जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।