गेहूं खरीद एवं गौशालाओं की देखभाल में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: कुलजीत सिंह ठाकुर
गेहूं खरीद एवं गौशालाओं की देखभाल में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: कुलजीत सिंह ठाकुर

प्रयागराज, 07 अप्रैल (हि.स.)। गौशाला में गायों की देखभाल किसी भी तरह कमी नहीं आनी चाहिए और किसानों के गेंहू की खरीद में कोई समस्या नहीं आनी चाहिए। लापरवाही होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह निर्देश सोमवार को प्रयागराज जनपद दौरे पहुंचे किसान आयोग के सदस्य कुलजीत सिंह ठाकुर ने दिया।
उन्होंने कहा कि सरकार की अच्छी नीतियों के कारण केंद्रों पर किसान स्वयं गेहूं बेचने आ रहे हैं वर्तमान सरकार ने गेहूं के दामों में डेढ़ सौ रुपए का इजाफा करते हुए 2425 रुपए निर्धारित किया है जिससे आम किसान प्रोत्साहित है। वह प्रयागराज के जमुनापार क्षेत्र में मांडा में स्थित गौशाला तथा देवरी में बृहद गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शिवनाथ यादव तथा उनके सहयोगी भ्रमण में उपस्थित रहे। इसी के साथ मेजा तहसील मैं बोलन मेला गांव तथा उरूआ के गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण किया। मेजा तहसील मार्केटिंग इंस्पेक्टर शिखा पांडे ने बताया कि लगभग दो हजार कुंतल गेहूं खरीदा गया है लक्ष्य 10000 के करीब है। इसी तरीके से उरूआ क्रय केंद्र पर मार्केटिंग इंस्पेक्टर बृजेश कुमार ने भी बताया कि 1200 कुन्तल के लगभग गेहूं खरीदा गया है। सोराव के मार्केटिंग इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र कुमार विभिन्न केंद्रों में निरीक्षण के समय साथ रहे और उन्होंने बताया कि निर्धारित समय पर लक्ष्य की प्राप्ति कर ली जायेगी इसमें कोई परेशानी नहीं आएगी।