नवरात्र: कन्या पूजन में बोलीं कन्याएं , नो मोर सिंगल यूज प्लास्टिक

नवरात्र: कन्या पूजन में बोलीं कन्याएं , नो मोर सिंगल यूज प्लास्टिक

नवरात्र: कन्या पूजन में बोलीं कन्याएं , नो मोर सिंगल यूज प्लास्टिक

वाराणसी,13 अक्टूबर । शारदीय नवरात्र के अष्टमी तिथि पर बुधवार को सामाजिक संस्था नमामि गंगे ने आदिशक्ति महागौरी के साथ नौ कन्याओं का भी पूजन किया। कन्याओं के साथ भैरव के प्रतीक स्वरूप बटुकों का भी समादर हुआ । पूजन के बाद कन्याओं को हलवा पूड़ी, सब्जी , चने की घुघरी और मिष्ठान का भोग लगाया गया । इसके बाद उन्हें उपहार के साथ स्वच्छता का संदेश देने के लिए कपड़े का झोला भी दिया गया।

इस दौरान दुर्गा स्वरूपा कन्याओं ने सभी से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील की । कार्यक्रम के संयोजक राजेश शुक्ला ने बताया कि नवरात्र में माता दुर्गा स्वच्छता का भी संदेश देती हैं । बिना स्वच्छता के कोई पूजा स्वीकार नहीं होती । स्वच्छता धर्म है, इसलिए हर पूजा पद्धति में स्वच्छता सर्वोपरि है । सिंगल यूज प्लास्टिक ने हमारे जीवन में गंदगी उत्पन्न कर कूड़े-कचरे का अंबार खड़ा कर दिया है । सिंगल यूज प्लास्टिक हमारी माता की तरह हितकारिणी नदियों के लिए जहरीला साबित हो रहा है । ऐसे में नमामि गंगे कन्याओं के माध्यम से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने का लोगों से आग्रह किया है ।