नवरात्र शनिवार से: घर-घर होगी शक्तिदात्री की आराधना
नवरात्र शनिवार से: घर-घर होगी शक्तिदात्री की आराधना
1 अप्रैल । चैत्र शुक्ल प्रतिपदा शनिवार को चैत्र नवरात्र प्रारंभ हो जाएंगे। घट स्थापना के साथ मां दुर्गा और मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम की नौ दिनों तक आराधना की जाएगी। छोटीकाशी के दुर्गा और श्रीराम मंदिरों में नौ दिन तक धार्मिक अनुष्ठान होंगे। मुख्य रूप से आमेर के शिला माता, मनसा माता, दुर्गापुरा के दुर्गा मंदिर, पुरानी बस्ती के रूद्रघंटेश्वरी, घाटगेट के काली माता मंदिर, राजापार्क के वैष्णो देवी मंदिर और झालाना के देवी मंदिर में विशेष आयोजन होंगे। इन सभी मंंदिरों में प्रतिदिन दुर्गा शप्तशती, चंडी पाठ और हवन होगा। वहीं श्रीराम मंदिरों में रामचरितमानस और वाल्मीकि रामायण के पाठ होंगे।
ज्योतिषाचार्य डॉ. महेन्द्र मिश्रा ने बताया कि शास्त्रों में घट स्थापना का समय प्रात: काल में ही करना श्रेष्ठ बताया गया है। किंतु चित्रा नक्षत्र एवं वैधृति योग वर्जित बताया गया है। वैधृति योग सुबह 8:30 बजे से शुरू हो रहा है। इस कारण घट स्थापना इससे पहले करना ही शास्त्रोक्त रहेगा। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा शनिवार को सूर्य उदय 6:21 बजे होगा। द्विस्वभाव मीन लग्न 6:56 बजे तक रहेगा। ऐसे में घट स्थापना के लिए सुबह 6:21 से 6:56 बजे तक का समय सर्वश्रेष्ठ बताया गया है। इसके बाद सुबह 7:53 से 8: 30 तक भी घट स्थापना कर सकते हैं। चौघडिय़ा के हिसाब से घट स्थापना करने वाले भी वैधृत्ति योग शुरू होने से पहले भी कर सकते हैं।
11 अप्रैल तक आमेर महल में हाथी सवारी बंद
चैत्र नवरात्र के आरम्भ दिवस दो अप्रैल से आमेर शिला माता मंदिर में मेले का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान 11 अप्रैल तक आमेर महल में हाथी सवारी बंद रहेगी। यह निर्णय पर्यटक और दर्शनार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए आमेर महल प्रशासन ने लिया है। नवरात्रों के दौरान आमेर महल में पर्यटकों का दो जगह से प्रवेश रहेगा। बुकिंग व्यवस्था सिंहपोल और त्रिपोलिया गेट पर रहेगी।
आमेर महल अधीक्षक पंकज धरेंद्र के मुताबिक चैत्र नवरात्र में शिला माता मंदिर में दर्शनार्थियों की भीड़ को देखते हुए हाथी सवारी को 1 अप्रैल से 11 अप्रैल तक बंद रखा गया है। ताकि पर्यटकों और दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े। पर्यटकों की प्रवेश बुकिंग के लिए सिंहपोल और त्रिपोलिया गेट पर व्यवस्था की गई है। इसके अलावा आमेर महल प्रशासन की ओर से विशेष व्यवस्थाएं की गई है। पर्यटकों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
आमेर शिला माता मंदिर में सुबह 8:05 बजे होगी घटस्थापना
इधर आमेर शिला माता मंदिर में शनिवार दोपहर को सुबह 8:05 बजे घटस्थापना की जाएगी। पहले नवरात्र को सुबह 9:05 बजे भक्तों के लिए दर्शन खोले जाएंगे और 12:30 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक भक्तों के लिए दर्शन बंद रहेंगे। शाम 4:00 बजे से रात 8:30 बजे तक दर्शन करवाए जाएंगे। इसके बाद दूसरे नवरात्र से आखिरी नवरात्र तक सुबह 6:00 से दोपहर 12:30 बजे और शाम 4:00 बजे से रात 8:30 बजे तक भक्तों को दर्शन होंगे।
अतिरिक्त पुलिस फोर्स और होमगार्ड के जवान तैनात
नवरात्रा मेले में दर्शनार्थियों की भीड़ और पर्यटकों के आवागमन को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस फोर्स और होमगार्ड के जवानों की तैनाती की गई है। आमेर महल प्रशासन की ओर से दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए मेडिकल टीम फायर ब्रिगेड और पानी की व्यवस्था भी करवाई गई है। ताकि दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की समस्या नहीं हो। इसके अलावा जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए कंट्रोल रूम आमेर महल के जलेबी चौक पर बनाया गया है। आमेर शिला माता मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।