सीएम योगी की अपील पर मस्जिदों में ही नमाज की गई अदा

मुरादाबाद मंडल के पांचों जिले मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल, अमरोहा व बिजनौर में अलविदा की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न

सीएम योगी की अपील पर मस्जिदों में ही नमाज की गई अदा

मुुरादाबाद, 29 अप्रैल । जुमा अलविदा पर मुरादाबाद मंडल के पांचों जिलों मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल, अमरोहा व बिजनौर में मस्जिदों में ही नमाज अदा की गई। सड़कों पर कहीं भी नमाज नहीं हुई। जुमा अलविदा की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी कड़े बंदोबस्त किए हुए थे। मुरादाबाद की जामा मस्जिद में जुमा अलविदा की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गई। जामा मस्जिद में जुमा अलविदा पर भारी संख्या में नमाजी पहुंचे।

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मुस्लिम धर्म गुरुओं की अपील का असर शुक्रवार को जुमा अलविदा की नमाज में दिखाई दिया। सीएम योगी और वरिष्ठ मौलानाओं ने अपील की थी कि जुमा अलविदा की नमाज मस्जिदों में ही की जाए, सड़कों पर न की जाए। इसको लेकर जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एडीएम, एसडीएम और एसपी पुलिस बल के साथ पूरे दिन शहर का जायजा लेते हुए नजर आए। वजह रही कि सभी जगह शांतिपूर्ण ढंग से नमाज संपन्न हुई।

नमाज शुरू होने से कई घंटे पहले अफसर मस्जिदों के बाहर तैनात हो गए थे। मुख्य सड़क खाली रही, लेकिन गलियों और छतों पर नमाज अदा की गई। नगर निगम व नगर पालिका परिषद के तत्वावधान में जामा मस्जिद व अन्य मस्जिदों के आसपास साफ-सफाई की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी।