प्राविधिक शिक्षा में व्याख्याता की परीक्षा का परिणाम घोषित

442 पदों के लिए 1244 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए सफल

 प्राविधिक शिक्षा में व्याख्याता की परीक्षा का परिणाम घोषित

प्रयागराज, 29 अप्रैल । उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज ने शुक्रवार की शाम प्राविधिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत व्याख्याता की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। जिसमें 442 पदों के लिए 1244 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किये गये हैं।

आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविन्द कुमार मिश्र ने बताया है कि आयोग द्वारा प्राविधिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत व्याख्याता इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग, व्याख्याता रसायन, व्याख्याता भौतिकी, व्याख्याता कम्प्यूटर तथा व्याख्याता गणित के लिए परीक्षा 22 मार्च, 2022 को हुई थी। इसमें सभी विषयों के कुल 442 पद शामिल थे।

उन्होंने बताया कि कुल 18671 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे एवं पदों के सापेक्ष परिणाम में कुल 1244 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किये गये हैं। प्रश्नगत चयन परिणाम उप्र राज्य सरकार द्वारा उच्च न्यायालय में योजित विशेष अपील सं 475 (डी)/2019 में उच्च न्यायालय द्वारा पारित होने वाले अंतिम निर्णय के अधीन रहेगा।