गोरखनाथ मंदिर परिसर में हमले में आरोपित मुर्तजा की पत्नी-ससुर से एटीएस ने की पूछताछ
आरोपित मुर्तजा की 2019 में हुई थी शादमा से शादी
गोरखपुर, 6 अप्रैल । रविवार को गोरखपुर मंदिर परिसर में हुए आतंकी हमले के आरोपित मुर्तजा अहमद अब्बासी की पत्नी और ससुर से जौनपुर में एटीएस ने पूछताछ की। परिजनों ने बताया कि मुर्तजा ने टेलीफोन पर ही अपनी पत्नी शादमा को तलाक दे दिया था। लगभग दो वर्ष से उसका ससुराल वालों से कोई संबंध भी नहीं है।
हमले के आरोपित मुर्तजा की शादी जून 2019 में जौनपुर निवासी शादमा से हुई थी। मुर्तजा का नाम आतंकी हमले में आने के बाद एटीएस की टीम सोमवार देर शाम जौनपुर पहुंची थी। मुर्तजा की पत्नी और ससुर मजफरुल हक समेत अन्य परिजनों से घंटों पूछताछ करने के बाद सोमवार की देर रात ही वह टीम गोरखपुर लौट आई थी। बताया जा रहा है कि मुर्तजा का अब ससुराल वालों से कोई संबंध नहीं है।
जानकारी के मुताबिक मुर्तजा के ससुर व दवा विक्रेता मजफरुल हक ने एटीएस टीम को बताया है कि उसका या उसकी बेटी शादमा का मुर्तजा से अब कोई वास्ता नहीं है। ससुराल में बेटी का सास और पति से नहीं पट रही थी। तब मुर्तजा के ससुर ने अपनी बेटी को जौनपुर बुला लिया था। शादी के लगभग एक साल बाद ही मुर्तजा अब्बासी ने मोबाइल पर शादमा को तलाक भी दे दिया था। मुर्तजा को केमिकल इंजीनियर जानकर ही मजफरुल हक ने अपनी बेटी से उसकी शादी की थी। उस समय उसका व्यवहार भी ठीक था। बताया जा रहा है कि शादी होने के बाद मुर्तजा अब तक सिर्फ दो बार जौनपुर गया है।