प्रयागराज में युवक की हत्या

प्रयागराज में युवक की हत्या

प्रयागराज में युवक की हत्या

प्रयागराज के गंगानगर थाना क्षेत्र के सरायइनायत इलाके के लीलापुर खुर्द गांव में रविवार रात को एक युवक की हत्या ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। गंगा नदी के किनारे मृतक की रक्तरंजित लाश पाई गई, जिसने स्थानीय ग्रामीणों में सनसनी फैला दी। सुबह होते ही जब ग्रामीणों ने शव को देखा, तो वे घबराकर तुरंत इकट्ठा हो गए, जिससे घटनास्थल पर तेजी से भीड़ बढ़ने लगी।

घटना की सूचना पाते ही पुलिस के उच्च अधिकारी, एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह और एसओ संजय गुप्ता अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और युवक की पहचान करने की कोशिश की, लेकिन कोई सफल परिणाम नहीं मिल सका। जानकारी के अनुसार, घटनास्थल से पुलिस को एक लोहे की रिंच, चाकू, शराब की बोतल, हवाई चप्पल और मफलर जैसी कई वस्तुएं मिलीं। इन सबूतों से यह साफ होता है कि युवक को कहीं और से लाकर हत्या की गई थी। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की गहन छानबीन कर रही है और हत्या के असली कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।