डॉ. शालू महाजन को पियरे फौचर्ड अकादमी (यूएसए) ने फैलोशिप देकर सम्मानित किया
डॉ. शालू महाजन को पियरे फौचर्ड अकादमी (यूएसए) ने फैलोशिप देकर सम्मानित किया
मुरादाबाद, 08 दिसंबर (हि.स.)। मुरादाबाद महानगर की सुप्रसिद्ध दन्त चिकित्सक डॉ. शालू महाजन को अमेरिका की प्रतिष्ठित संस्था 'पियरे फौचर्ड अकादमी'' द्वारा फैलोशिप देकर सम्मानित किया गया। दंत चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट भूमिका के लिए डॉ. शालू महाजन को यह सम्मान रविवार को इंदौर (मध्य प्रदेश) में आयोजित कन्वोकेशन के दाैरान सम्मान समारोह में अकादमी के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. चेरिल ब्रैडफोर्ड बिलिंग्स्ले ने प्रदान किया।
डॉ. शालू महाजन ने बताया कि वह विगत तेरह वर्षों से मुरादाबाद में एमडीए कॉलोनी में एक सफल एवम एडवांसड डेंटल प्रैक्टिस चला रही हैं और अपनी चिकित्सा कार्यों से सेकड़ों मरीजों को लाभ दे चुकी हैं। डॉ. शालू महाजन ने आगे बताया कि पियरे फौचर्ड अकादमी एक इंटरनेशनल ऑर्गेनाइज़ेशन जिसका निर्माण वर्ष 1936 में हुआ था और आज उसका हेड ऑफिस वैंकूवर (यूएसए) में है।