नगर निगम : 352 भवनों के गृहकर वसूली में सीलिंग की कार्यवाही आरम्भ
नगर निगम : 352 भवनों के गृहकर वसूली में सीलिंग की कार्यवाही आरम्भ
प्रयागराज, 25 फरवरी । नगर आयुक्त चन्द्र मोहन गर्ग द्वारा गृहकर वसूली के क्रम में 50 हजार से अधिक के बडे़ बकायेदारों पर जारी की गयी डिमाण्ड नोटिस पर कार्यवाही शुरू हो गयी है। पूर्व नोटिस के बावजूद जमा न करने पर शनिवार को सीलिंग की कार्यवाही की गयी।
निगम के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पी.के. द्विवेदी ने बताया कि बकायेदारों द्वारा गृहकर न जमा करने के कारण सभी जोन कार्यालय जोन-1 खुल्दाबाद, जोन-2 मुट्ठीगंज, जोन-3 कटरा, जोन-4 अल्लापुर, जोन-5 नैनी, जोन-6 ट्रांसपोर्ट नगर के अन्तर्गत आने वाले वार्डों में कर अधीक्षकों द्वारा प्रस्तावित किये गये द्वितीय फेज में 352 भवनों पर कुर्की किये जाने के निर्णय से गत 18 फरवरी को अवगत करा दिया गया था।
इसके बावजूद जिन भवन स्वामियों ने कुर्की नोटिस पर संज्ञान नहीं लिया, उन पर विधिक कार्यवाही करने हेतु नगर आयुक्त ने मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पी.के. द्विवेदी को जोनवार टीम गठित कराते हुए मौके पर पुलिस बल के साथ बकायेदारों के विरुद्ध भवनों के अटैचमेन्ट-सीलिंग की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। जिसके अनुपालन में आज जोन-4 अल्लापुर में सीवाई चिन्तामणी रोड के भवन स्वामी चुन्नी देवी पर बकाया धनराशि 1,02,337 रुपये के सापेक्ष अमल करते हुए भवन के मुख्य प्रवेश द्वार पर कुर्की-सीलिंग की कार्रवाई करते हुए उसे सील बन्द किया गया। इसके साथ जोन-3 कटरा में स्थित गृहकर बकायेदारों से 8,64,056 रुपये के सापेक्ष 3,87,617 रुपये गृहकर वसूली की गयी।