मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर शख्स, गौतम अडानी दूसरे नंबर पर

फोर्ब्स इंडिया रिच लिस्ट 2021 में मुकेश अंबानी सबसे अमीर व्यक्ति

मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर शख्स, गौतम अडानी दूसरे नंबर पर

नई दिल्ली, 07 अक्टूबर । रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के चेयरमैन मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में पहले स्थान पर बने हुए हैं। फोर्ब्स इंडिया रिच लिस्ट 2021 में मुकेश अंबानी साल 2008 से लगातार पहले नंबर पर कायम हैं। इनकी संपत्ति 92.7 बिलियन डॉलर (करीब 93 बिलियन डॉलर) आंकी गई है।

फोर्ब्स के द्वारा गुरुवार को साल 2021 के लिए जारी सूची में देश के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में टॉप पर मुकेश अंबानी के बाद दूसरे नंबर पर गौतम अडानी हैं, जिनकी संपत्ति 92.7 बिलियन डॉलर आंकी गई है। तीसरे नंबर 31 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ शिव नाडर ने कब्जा किया है। चौथे नंबर पर डीमार्ट के राधाकृष्ण दमानी हैं, जिनके पास कुल 29.4 बिलियन डॉलर की संपत्ति है।

इस सूची के मुताबिक पांचवें नंबर पर साइरस पूनावाला (19 बिलियन डॉलर), छठे नंबर लक्ष्मी मित्तल (18.8 बिलियन डॉलर), सावित्री मित्तल (18 बिलियन डॉलर), आठवें नंबर उदय कोटक (16.5 बिलियन डॉलर), नौवें नंबर पर पालनजी मिस्त्री (16.4 बिलियन डॉलर) और दसवें नंबर कुमार बिड़ला (15.8 बिलियन डॉलर) संपत्ति के साथ हैं।

उल्लेखनीय है कि भारतीय अमीरों की फोर्ब्स 2021 की सूची में मुकेश अंबानी साल 2008 से लगातार 14वें साल नंबर वन भारतीय अरबपति बने हुए हैं। अंबानी ने अपनी संपत्ति में 4 अरब डॉलर जोड़े। फोर्ब्स के मुताबिक कोविड-19 महामारी के दूसरे वर्ष में भारत के सबसे अमीरों ने अपनी संपत्ति में 50 फीसदी बढ़ोतरी की है।