चारा घोटाले में सजायाफ्ता पूर्व सांसद आरके राणा का निधन
चारा घोटाले में सजायाफ्ता पूर्व सांसद आरके राणा का निधन
23 मार्च । चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता डॉ. आरके राणा का दिल्ली एम्स में बुधवार को निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि मल्टीपल आर्गन फेल होने की वजह से उनकी मौत हुई है। मंगलवार को उन्हें रिम्स से दिल्ली एम्स भेजा गया था। उनके अधिवक्ता देवर्षि मंडल ने उनके निधन की खबर की पुष्टि की है।
उल्लेखनीय है कि पिछले महीने आरके राणा को रांची के डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ अवैध निकासी मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने पांच साल की जेल और 60 लाख जुर्माने की सजा सुनाई थी। 15 मार्च को उन्हें बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार होटवार से रिम्स लाया गया था। उन्हें यहां वेटिंलेटर पर रखा गया था। आरके राणा वर्ष 2014 में बिहार के खगड़िया क्षेत्र से सांसद रह चुके हैं।