गाय माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने के लिए आंदोलन 93वें दिन में प्रवेश्

गाय माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने के लिए आंदोलन 93वें दिन में प्रवेश्

गाय माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने के लिए आंदोलन 93वें दिन में प्रवेश्

 जम्मू, 21 जनवरी (हि.स.)। मूवमेंट कल्कि द्वारा गाय माता को ‘राष्ट्र माता’ का दर्जा दिलाने, गौशालाओं के निर्माण, गौ रक्षा के लिए सख्त कानून बनाने और सनातन बोर्ड की स्थापना की मांग को लेकर चलाया जा रहा आंदोलन आज 93वें दिन में प्रवेश कर गया। यह आंदोलन धीरे-धीरे देशव्यापी रूप ले रहा है और आम जनता के बीच अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है।

प्रयागराज महाकुंभ से लौटे मूवमेंट कल्कि के सदस्यों ने बताया कि साधु-संत समाज ने इस आंदोलन को भरपूर समर्थन दिया है। महाकुंभ में गाय माता को ‘राष्ट्र माता’ का दर्जा देने की मांग चर्चा का मुख्य विषय रही। साधु-संतों के समर्थन ने आंदोलन को नई ऊर्जा प्रदान की है। मूवमेंट कल्कि के प्रमुख सदस्यों की एक विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमें आंदोलन को और प्रभावी बनाने और इसे राष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित करने पर चर्चा हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि जागरूकता अभियान, रैलियां और धार्मिक सभाओं के माध्यम से आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। साथ ही, केंद्र और राज्य सरकारों से संवाद स्थापित कर इस मुद्दे पर कार्रवाई की मांग की जाएगी।

सदस्यों ने कहा कि यह आंदोलन सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति के संरक्षण के लिए एक ऐतिहासिक कदम है। वे तब तक संघर्ष जारी रखेंगे जब तक गाय माता को ‘राष्ट्र माता’ का दर्जा नहीं मिल जाता।