दो लाख से ज्यादा शिवभक्त कांवड़ियां पहुंचे बाबाधाम

दो लाख से ज्यादा शिवभक्त कांवड़ियां पहुंचे बाबाधाम

दो लाख से ज्यादा शिवभक्त कांवड़ियां पहुंचे बाबाधाम

देवघर, 1 अगस्त । राजकीय श्रावणी मेला के तीसरी सोमवारी पर बाबा बैद्यनाथ धाम में श्रद्धालु कांवड़ियों का जनसैलाब उमड़ा। बाबा पर जलार्पण करने के लिए श्रद्धालु रविवार रात से हीं कतारबद्ध होकर अपने होल्डिंग प्वाइंट में विश्राम कर रहे थे। स्थिति यह कि रात दो बजे तक श्रद्धालुओं की कतार कुमैठा स्टेडियम परिसर में बनाये गए होल्डिंग प्वाइंट तक पहुंच चुकी थी। कांवड़ियों की यह पंक्ति मनसिंघी, जलसार पार्क, तिवारी चौक, बीएड कालेज मैदान जैसे घुमावदार रास्तों से गुजरते कुमैठा तक लगभग 22 किलोमीटर लंबी हो चुकी थी और ऐसे में लाखों की संख्या में आए श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन पूर्व से हीं होने वाली अप्रत्याक्षित भीड़ को लेकर चौकस है। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र के साथ-साथ पूरे रूट लाईन में कतारबद्ध कांवड़ियों के सुविधा के व्यापक इंतजाम किये गये थे। पेयजल, साफ-सफाई, बायोटाॅयलेट, लाईट के साथ-साथ उनके भक्ति भावना को जागाए रखने के लिए पूरे रूट लाईन में शिवधून बजाने की व्यवस्था की गयी थी।