प्रयागराज मण्डल के सूबेदारगंज स्टेशन पर हुआ मॉक ड्रिल

ट्रेन दुर्घटना के दौरान यात्रियों के बचाव प्रक्रिया का किया मॉक ड्रिल

प्रयागराज मण्डल के सूबेदारगंज स्टेशन पर हुआ मॉक ड्रिल

प्रयागराज, 27 नवम्बर । प्रयागराज मंडल द्वारा आपदा प्रबंधन की तैयारियों के अंतर्गत शनिवार को एनडीआरएफ एवं सिविल डिफेंस तथा स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन के दिल्ली छोर की ओर लाइन सं. 09 पर अवपथन के साथ-साथ ट्रेन में आग लगने की ट्रेन दुर्घटना के दौरान यात्रियों के बचाव प्रक्रिया पर मॉक ड्रिल किया गया।

इस अभ्यास के लिये एक स्थल को चुन कर उसे दुर्घटना स्थल के रुप में विकसित किया। अभ्यास के क्रम में एक काल्पनिक गाड़ी 08241 (प्रयागराज- नई दिल्ली) के दो डिब्बे दुर्घटनाग्रस्त हुये जिसमें एक डिब्बे का अवपथन और दूसरे डिब्बे में आग लगने की दुर्घटना के समान दृश्य बनाया गया। यह मॉक ड्रिल गृह मंत्रालय के निर्देशों के अनुक्रम में किया गया। अभ्यास के दौरान वास्तविक दुर्घटना के दौरान बरती जाने वाली सारी सावधानियों के साथ-साथ राहत एवं बचाव कार्यों को किया गया।

इस दौरान रेल प्रशासन एवं एनडीआरएफ की टीम द्वारा द्वारा डिब्बे में फंसे लोगों को निकालने के क्रम में सभी उपकरणों को यथोचित स्थान पर ले जाकर रखने एवं समुचित व्यवस्था को बनाकर सबसे पहले डिब्बे की खिड़कियों को काटकर फंसेयात्रियों को निकालने का प्रयास किया जाता है। दुर्घटना के दौरान दुर्घटनाग्रस्त डिब्बे का दरवाजा न खुल पाने की स्थिति में दरवाजे के ऊपर छत के हिस्से को काटकर उसमें से यात्रियों को निकालने का भी अभ्यास किया जाता है।

इस अवसर पर उप मुख्य संरक्षा अधिकारी मनिषा गोयल, प्रयागराज मंडल से अपर मंडल रेल प्रबंधक अतुल गुप्ता, सहायक मंडल सुरक्षा अधिकारी श्रीमती सीरत फातिमा सहित सभी विभागों के शाखा अधिकारी, दुर्घटना राहत मेडिकल वैन, दुर्घटना राहत गाड़ी एवं सभी विभागों के कर्मचारी, रेल सुरक्षा बल की टीम, जीआरपी के साथ-साथ एसिस्टेंट कमांडेंट एनडीआरएफ 11 दिनेश कुमार की अगुआई में एनडीआरएफ की टीम, सिविल डिफेंस, जिला पुलिस, फायर ब्रिगेड दल, एसडीएम सदर, जिला प्रशासन एवं स्वाथ्य विभाग की टीम अपने सभी संसाधनों के साथ दुर्घटना स्थल पर उपस्थित रहे।