मध्य वायु कमान मुख्यालय में मिनी मैराथन का आयोजन
मध्य वायु कमान मुख्यालय में मिनी मैराथन का आयोजन
प्रयागराज, 22 जनवरी । मध्य वायु कमान में रविवार को 21 किलोमीटर लम्बी मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। इसी के साथ 5 तथा 10 किमी दौड़ का भी आयोजन हुआ। एयर मार्शल एपी सिंह एवीएसएम, एओसी-इन-सी, मध्य वायु कमान ने झण्डी दिखाकर मिनी मैराथन का उद्घाटन किया।
रक्षा मंत्रालय प्रयागराज के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शान्तनु प्रताप सिंह ने बताया कि इस अवसर पर सभी वायु योद्धा, डीएससी के जवान, सिविलियन कार्मिक तथा उनके परिजनों ने राष्ट्रभक्ति की भावना से प्रेरित होकर अत्यधिक जोश एवं हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम में भाग लिया।
इस आयोजन में वायुसेना परिवार की सामूहिक भागेदारी ने हमारे देश के सभी सुरक्षा खतरों का सामना करने के लिए भारतीय वायु सेना की अंतर्निहित शक्ति एवं किसी भी विषम परिस्थितियों का सामना करने की काबिलियत को पुनः साबित किया है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य यह भी था कि दैनिक जीवन में निरोगी काया तथा सक्रिय जीवन शैली की गुणवत्ता के प्रति आम जनमानस में जागरूकता की अवधारणा को और विकसित किया जा सके।
कार्यक्रम के समापन समारोह के दौरान एयर मार्शल एपी सिंह ने सभी प्रतिभागियों को सम्बोधित किया तथा दिन-प्रतिदिन की जीवनचर्या में खेलकूद एवं अच्छे स्वास्थ्य को प्राथमिकता प्रदान करने के लिए सभी को प्रोत्साहित किया।