इंडिया ओपन निशानेबाजी में मिहिर ने जीता स्वर्ण

इंडिया ओपन निशानेबाजी में मिहिर ने जीता स्वर्ण

इंडिया ओपन निशानेबाजी में मिहिर ने जीता स्वर्ण

प्रयागराज, 07 मार्च । ईगल आई शूटिंग स्पोर्ट्स अकादमी झलवा के युवा निशानेबाज मिहिर श्रीवास्तव ने 11वीं इंडिया ओपन निशानेबाजी प्रतियोगिता में एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक अपनी झोली में डाला।



म्ंगलवार को अकादमी के राइफल कोच फरीद सिद्दीकी व पिस्टल कोच विजय चंदेल ने बताया कि नई दिल्ली के डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 1 से 7 मार्च तक आयोजित प्रतियोगिता में मिहिर ने एयर राइफल यूथ वर्ग में स्वर्ण और जूनियर वर्ग में कांस्य पदक जीता।

मिहिर के अलावा प्रतियोगिता में अकादमी से राइफल वर्ग में अस्मान खान, देवेंद्र सिंह, सौरव आयुष सिंह, शिवांग राय, विष्णुप्रिया, शैलजा यादव, वैभव आनंद, महिमा तोमर शुभांकर एवं पिस्टल वर्ग मे प्रशांत कुमार, अरुण सरोज, दिलीप कुमार, महेंद्र यादव, रवि कश्यप, आयुषी वर्मा, अविनाश सिंह आदि निशानेबाजों ने प्रतिभाग किया और सभी ने सराहनीय प्रदर्शन किया।



दोनों कोच के अनुसार मिहिर काफी मेहनती निशानेबाज है और अन्तरराष्ट्रीय निशानेबाजों को टक्कर दे रहा है। उम्मीद है कि आने वाले समय में अन्तरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में प्रतिभाग कर प्रदेश और देश का नाम रोशन करेगा।