आईसीएसई का रिजल्ट आते ही मेधावियों के चेहरे खिले, टॉपर बनना चाहती है इंजीनियर
आईसीएसई का रिजल्ट आते ही मेधावियों के चेहरे खिले, टॉपर बनना चाहती है इंजीनियर
लखनऊ, 17 जुलाई । काउंसिल ऑफ इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जाम (सीआईएससीई) ने रविवार को आईसीएसई (दसवीं) के परीक्षा परिणाम लखनऊ के मेधावियों ने देशभर में दबदबा रहा। इस बार भी सीएमएस के विद्यार्थियों ने जबरदस्त मेधा का प्रदर्शन किया। सीएमएस कानपुर रोड शाखा की कनिष्का मित्तल 99.80 फीसद अंकों अर्थात् 500 में 499 के साथ नेशनल टॉपर बनीं। वहीं सीएमएस महानगर की सारिया खान ने 99.60 फीसद अंक हासिल किया। सीएमएस महानगर के तोएस गुप्ता ने भी 99 फीसद अंक हासिल किए।
टॉपर कनिष्का ने बताया कि सफलता का कोई शॉटर्कट नहीं होता है। हर दिन अभ्यास करना, क्लास में पढ़ाये गये को घर आकर पढ़ना, समय-समय पर पीछे के चैप्टर को भी दोहराते रहने से ही सफलता प्राप्त होती है। कनिष्का इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना कॅरियर संवारना चाहती हैं। इसके अलावा सिटी मोंटेसरी स्कूल महानगर की सरैया खान ने 99.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राष्ट्रीय मेरिट में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
सरैया ने 500 में से कुल 498 अंक प्राप्त किया। इसी स्थान पर सिटी मोंटेसरी गोमती नगर की रीना कौसर और गोमती नगर विस्तार शाखा के क्षितिज नारायण ने भी मेरिट में कब्जा जमाया है। वहीं सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल के प्रियमबदा सिंह को 497 अंक, काल्विन तालुकदास कालेज के प्रखर को 497, लॉ मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज के सान्वी पुरवार को 497 अंक मिले हैं। रिजल्ट के इंतजार में सुबह से ही विद्यार्थियों में उत्साह रहा। अंक को लेकर धड़कने भी बढ़ती रही। रिजल्ट आते ही आईसीएसई बोर्ड के विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे।