मेला अधिकारी ने स्वच्छाग्रहियों के साथ किया भोजन
ओम नमः शिवाय के शिविर में स्वच्छाग्रहियों का हुआ सम्मान
प्रयागराज, 10 जनवरी । माघ मेला अधिकारी अरविंद चौहान की पहल पर माघ मेले में सफाई करने वाले लगभग एक हजार स्वच्छाग्रहियों के साथ मेलाधिकारी, एसडीएम रेनू सिंह सहित अन्य अधिकारियों और विभागीय लोगों ने ओम नमः शिवाय के शिविर में भोजन किया।
मेला अधिकारी अरविन्द कुमार चौहान ने कहा कि स्वच्छाग्रहियों की वजह से माघ मेला इतना साफ सुथरा है कि इसकी प्रशंसा प्रदेश ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर हो रही है। उन्होंने कहा कि स्वच्छाग्रही हमारे समाज और देश की शान हैं। इन्हीं लोगों की वजह से कुंभ मेला 2019 की स्वच्छता और सफाई की चर्चा विश्व स्तर पर हुई थी। उन्होंने कहा कि महाकुंभ 2024-25 की भी तैयारियां व्यापक स्तर पर चल रही है।
इसके पूर्व ओम नमः शिवाय के गुरुदेव और मेलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान ने स्वच्छाग्रहियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। गुरुदेव ने मेलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान द्वारा कम समय में माघ मेले की तैयारियां पूरी करने और प्रथम स्नान पर्व पौष पूर्णिमा के सकुशल सम्पन्न होने पर बधाई भी दिया। गुरुदेव ने मेलाधिकारी को बताया कि कई वर्षों से माघ मेला, अर्द्धकुंभ और कुंभ मेला में माह भर लाखों श्रद्धालु मेला क्षेत्र में दर्जन भर स्थानों पर चल रहे भण्डारे में प्रसाद ग्रहण करते हैं। उन्होंने मेलाधिकारी को बताया कि कोविड के पहले और दूसरे चरण में प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ और अयोध्या में लाखों प्रभावित लोगों को शहर भर में खाना खिलाया गया है।