जल शक्ति/प्रभारी मंत्री प्रयागराज की अध्यक्षता में इन्वेस्टर्स समिट में प्रतिभाग करने वाले निवेशकों/व्यापारियों के साथ बैठक सम्पन्न
निवेशकों/व्यापारियों की समस्याओं का शीर्ष प्राथमिकता पर किया जाये निस्तारण-प्रभारी मंत्री
प्रयागराज, 22 जून । मंत्री, जल शक्ति विभाग (सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, परती भूमि विकास, लघु सिंचाई, नमांमि गंगे, ग्रामीण जलापूर्ति विभाग)/प्रभारी मंत्री प्रयागराज स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में गुरूवार को सर्किट हाउस के सभागार में इन्वेस्टर्स समिट में प्रतिभाग करने वाले निवेशकों/व्यापारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में प्रभारी मंत्री के द्वारा निवेशकों एवं व्यापारियों से सुझाव मांगे गये, जिसपर निवेशकों एवं व्यापारियों द्वारा अपने-अपने सुझाव दिए गए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार की मंशा स्पष्ट है कि अधिक से अधिक रोजगार का सृजन किया जाये, इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जिसकी टीम अच्छी रहेगी एवं कुशल एवं योग्य कर्मचारी रहेंगे और ईमानदारी के साथ कार्य करेंगे वहीं आगे बढ़ सकेंगे। प्रभारी मंत्री ने जल संचय, वृक्षारोपण, योग तथा स्वच्छता पर भी ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया। प्रभारी मंत्री ने निवेश मित्र पोर्टल पर शिकायतों के निस्तारण की जानकारी लेते हुए सम्बंधित अधिकारियों को उद्यमी की समस्याओं को शीर्ष प्राथमिकता पर समय से निस्तारित करने के निर्देश दिए है। बैठक में उद्यमियों ने बताया कि जिला प्रशासन का सहयोग रहता है।
मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत ने कहा कि जो भी बैठक में चीजे निकल कर आयी है, उस पर कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पाॅलिसी के क्रियान्वयन के लिए वर्कशाप का आयोजन कराया जायेगा। पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने कहा कि पुलिस से सम्बंधित यदि किसी को कोई समस्या हो तो हमें बता दीजिएगा।
जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने कहा कि जो भी समस्या/कमियां है, उसका समाधान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि निवेशकों एवं व्यापारियों तथा जिला प्रशासन का अच्छा समन्वय रहता है, जो भी समस्यायें रहती है, उसको दूर कराया जाता है। प्रभारी मंत्री ने उद्यमियों को सम्मानित किया एवं कहा कि उद्यमियों की समस्याओं का शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारण सुनिश्चित हो। उद्यमियों के कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार सहित सभी सम्बंधित अधिकारीगण एवं उद्यमी जी0एस0 दरबारी, सुबोध जैन, विनय टण्डन, मोहित नैय्यर, सतपाल गुलाटी, सादिक हुसैन सिद्दीकी सहित अन्य उद्यमी बंधु उपस्थित रहे।