देश की एकता व अखंडता के लिए डॉ मुखर्जी बलिदान हुए : स्वतंत्र देव सिंंह
भाजपा ने बूथ स्तर पर मनाया डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस
प्रयागराज, 23 जून । डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक सच्चे राष्ट्रभक्ति और देश की एकता व अखंडता के लिए अपने आप को बलिदान कर दिया। उन्होंने कश्मीर को बचाने के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की सत्ता को ठोकर मारकर 21 अक्टूबर 1951 को जनसंघ की स्थापना की। शेख अब्दुल्ला सरकार द्वारा कश्मीर में लागू किए गए वीजा परमिट और धारा 370 के खिलाफ राष्ट्रव्यापी आंदोलन किया। कश्मीर में जाकर तिरंगा लहराया और कहा कि एक देश में दो प्रधान, दो निशान, दो विधान नहींं चलेगा।
यह बातें उत्तर प्रदेश के जल शक्ति कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने भारतीय जनता पार्टी महानगर के द्वारा स्वतंत्र देश के प्रथम क्रांतिकारी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 70वें बलिदान दिवस पर सम्बोधित करते हुए कही। बूथ संख्या 24 के बमरौली स्थित एक गेस्ट हाउस में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जल शक्ति मंत्री कहा कि उनके द्वारा छेड़े गए आंदोलन से केंद्र में बैठी जवाहर और जम्मू कश्मीर की शेख अब्दुल्ला सरकार हिलने लगी और उन्होंने डॉ मुखर्जी को जेल में डाल दिया। जहां उनकी 23 जून 1953 में मृत्यु हो गई। जिसे भारतीय जनता पार्टी बलिदान दिवस के रूप में मनाती है।
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने पांच अगस्त 2019 को कश्मीर से धारा 370 हटाकर डॉ मुखर्जी के सपनों को पूरा करने का संदेश दे दिया है। उन्हाेंने कहा कि देशवासियों को बताना चाहता हूं भाजपा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा का संकल्प है जहां हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है, जो कश्मीर हमारा है वो सारा का सारा है। इसलिए जब तक हम (पीओके) सारा का सारा कश्मीर नहीं ले लेंगे तब तक भाजपा कार्यकर्ता चैन से बैठने वाले नहीं हैं। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह एवं क्षेत्रीय महामंत्री संतोष सिंह पटेल ने अपने विचार प्रकट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि भाजपा महानगर द्वारा 1215 बूथों पर इसके अलावा सिविल लाइन एवं बहादुरगंज में भाजपा नेता विजय वैश्य, मंडल अध्यक्ष अजय अग्रहरि ने डॉ मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया और श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में अवधेशचंद्र गुप्ता, कमलेश कुमार, कुंज बिहारी मिश्रा पार्षद किरन जायसवाल, वरुण केसरवानी, राजेश केसरवानी, विवेक अग्रवाल, दीनानाथ कुशवाहा, राजू राय, अजय अग्रहरि, सुनील कुमार, प्रज्वल कुमार, राजू पाठक, रमेश पासी, प्रमोद मोदी, गिरजेश मिश्रा, राघवेंद्र सिंह, सचिन जायसवाल, सुभाष वैश्य, राजन शुक्ला, हरीश मिश्रा, गौरव गुप्ता, ज्ञान बाबू केसरवानी, दिनेश विश्वकर्मा, ज्ञानेंद्र मिश्रा, भरत निषाद, अजय सिंह एवं मंडल बूथ शक्ति केंद्र के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने बूथों पर श्रद्धांजलि अर्पित की।