महाकुम्भ के त्रिवेणी संकुल में योगी सरकार के मंत्रिपरिषद की बैठक सम्पन्न
महाकुम्भ के त्रिवेणी संकुल में योगी सरकार के मंत्रिपरिषद की बैठक सम्पन्न
महाकुंभनगर, 22 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार को प्रयागराज महाकुम्भ के त्रिवेणी संकुल में मंत्रिपरिषद की बैठक संपन्न हुई।
बैठक शुरू होने से पहले उप मुख्यमंत्री द्वय केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक के साथ संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना व जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रदेश सरकार के सभी मंत्री उपस्थित हैं।
मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने कैबिनेट के सहयोगियों के साथ संगम में डुबकी लगायेंगे। इससे पहले भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2019 के कुंभ में अपने मंत्रिमण्डल के सहयोगियों के साथ संगम में डुबकी लगाई थी। मंत्रिपरिषद के निर्णयों के बारे में मुख्यमंत्री कुछ ही क्षण में प्रेसवार्ता कर पत्रकारों को जानकारी देंगे।