वि​हिप के शिविर में नि:शुल्क बांटी गयी दवाएं

वि​हिप के शिविर में नि:शुल्क बांटी गयी दवाएं

वि​हिप के शिविर में नि:शुल्क बांटी गयी दवाएं

महाकुम्भनगर,18 जनवरी (हि.स.)। प्रयागराज महाकुम्भ 2025 मेलाक्षेत्र के सेक्टर 18 में लगे विश्व हिन्दू परिषद के शिविर भरद्वाज आश्रम में शनिवार को नि:शुल्क चिकित्सा सेवा शिविर लगाया गया। नेशनल मेडिकोज आर्गनाईजेशन (एनएमओ) की ओर से लगाये गये चिकित्सा शिविर का उद्घाटन विश्व हिन्दू परिषद के क्षेत्र संगठन मंत्री गजेन्द्र सिंह ने किया।

एनएमओ काशी प्रान्त के सचिव डा. राजेश कुमार ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि विहिप के शिविर में एक कैम्प स्थाई रूप से रहेगा। यहां पर आवश्यक दवाएं उपलब्ध हैं।

विहिप के क्षेत्र संगठन मंत्री गजेन्द्र सिंह ने बताया कि 14 एकड़ में बने भरद्वाज आश्रम में तीन हजार प्रतिनिधियों के ठहरने की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने बताया कि 19 जनवरी को मातृ शक्ति का सम्मेलन होगा। इस कार्य में महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में काम करने वाली बहनों को सम्मानित किया जायेगा।