त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव ने स्वामी अधोक्षजानन्द से लिया आशीर्वाद

त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव ने स्वामी अधोक्षजानन्द से लिया आशीर्वाद

त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव ने स्वामी अधोक्षजानन्द से लिया आशीर्वाद

महाकुम्भ नगर,16 फरवरी(हि.स.)। त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद बिप्लब कुमार देब रविवार सुबह प्रयागराज महाकुम्भ में स्थित गोवर्धन मठ पुरी पीठ शंकरचार्य शिविर में पहुंचे। जहां शंकराचार्य जी महाराज से धर्म चर्चा किया और आशीर्वाद प्राप्त किया।

गोवर्धन मठ पुरी पीठ शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानन्द देवतीर्थ के महाकुम्भ सेक्टर 18 के हर्षवर्धन मार्ग स्थित शिविर में रविवार को राज्यसभा सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब पहुंचे। वह संगम स्नान करने के बाद शिविर में चल रहे महायज्ञ में शामिल हुए और आद्य शंकराचार्य भगवान की चरण पादुका का पूजन किया। पीठ के वर्तमान शंकराचार्य स्वामी देवतीर्थ महाराज से धर्मचर्चा करने के साथ उनका आशीर्वाद लिया।

---------------