पर्यावरण दिवस एवं सीएम योगी के जन्मदिन पर महापौर ने किया पौधरोपण

परिवर्तन संस्था ने मनाया मुख्यमंत्री योगी का 51वां जन्मदिन

पर्यावरण दिवस एवं सीएम योगी के जन्मदिन पर महापौर ने किया पौधरोपण

प्रयागराज, 05 जून । सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस, योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक राष्ट्रऋषि माधवराव सदाशिवराव गोलवरकर गुरुजी की पुण्यतिथि पर स्वयंसेवी संस्था “पारस फाउंडेशन“ के तत्वावधान में मीरापुर सब्जी मंडी स्थित गुरु नानक पार्क में “पौधरोपण“ का कार्यक्रम किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि महापौर गणेश केसरवानी ने गुरूजी के नाम का माधव वृक्ष लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर उनके नाम योगी पेड़ लगाकर पर्यावरण जागरूकता के साथ ही वृक्षों को बचाए रखने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि पौधरोपण से पर्यावरण प्रदूषण की समस्या दूर होगी। इसलिए हम सभी संकल्प लें कि अपने-अपने हाथों से अधिक से अधिक वृक्ष लगाएंगे तथा उसे संरक्षित रखने का कार्य करेंगे। पार्षद साहिल अरोरा ने कहा पर्यावरण में संतुलन बनाने के लिए धरती पर जितने अधिक से अधिक वृक्ष होंगे, उतनी ही मनुष्य को ऑक्सीजन मिलेगा



कार्यक्रम का संचालन संस्था प्रबंधक दीप द्विवेदी ने किया। पौधरोपण करने वालो में मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी, मंडल अध्यक्ष रणविजय सिंह, गया निषाद, रेखा कनौजिया, अमित गुप्ता, अभिषेक ठाकुर, अनिल पांडेय, सुभाष तिवारी, अरुण निषाद, मधुमिता नाथ, पुष्पा विश्वकर्मा, सोशल मीडिया शुभेंद्र पांडेय आदि उपस्थित रहे।

इसी क्रम में परिवर्तन सामाजिक एवं धार्मिक संस्था के बैनरतले मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ का 51वां जन्मदिन मनाया गया। संस्था अध्यक्ष मोनू गुप्ता ने कहा कि महंत योगी आदित्यनाथ का जीवन सनातन संस्कृति के प्रति समर्पित है और आज वे मुख्यमंत्री के रूप में उत्तर प्रदेश के अंदर सनातन संस्कृति की विचारधारा को बढ़ा रहे हैं।

सोमवार को शिव मंदिर बहादुरगंज में आयोजित कार्यक्रम में संस्था के कार्यकर्ताओं ने भगवान भोलेनाथ की आराधना करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दीर्घायु की कामना की और उनके सचित्र पर मिठाई खिलाते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। मुख्यमंत्री योगी को बधाई देने वालों में मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी, पार्षद नीरज गुप्ता, कुलदीप सोनकर, राजेश चौरसिया, विनोद सोनकर, अविनाश शर्मा, राजू चक्की, राजू वैश्य, चंदन कुमार गुप्ता, प्रभात कुमार गुप्ता, कमल पेट्रोला, सुमन मिश्रा, प्रियंका गुप्ता, शिव शंकर केसरवानी, शरद कुमार श्रीवास्तव, ज्ञान सिंह खरे, आकाश विश्वकर्मा आदि रहे।