महाराष्ट्र राजनीतिः होटल रेडिसन ब्लू में मेघालय के मुख्यमंत्री संगमा की एंट्री के मायने

महाराष्ट्र राजनीतिः होटल रेडिसन ब्लू में मेघालय के मुख्यमंत्री संगमा की एंट्री के मायने

महाराष्ट्र राजनीतिः होटल रेडिसन ब्लू में मेघालय के मुख्यमंत्री संगमा की एंट्री के मायने

गुवाहाटी, 23 जून । मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा गुरुवार को अचानक गुवाहाटी के पांच सितारा होटल रेडिसन ब्लू पहुंचे। मुख्यमंत्री संगमा ने कहा कि वह यहां खाना खाने आए थे। वहीं, सूत्रों ने दावा किया है कि असल में संगमा ने होटल में डेरा डाले शिवसेना के विधायकों के साथ चर्चा की।

सवाल उठ रहा है कि संगमा अचानक रेडिसन ब्लू होटल में क्या सचमुच में खाना खाने आये थे या उनकी यात्रा राजनीति के मद्देनजर थी। कॉनराड संगमा रेडिसन ब्लू होटल में लगभग 45 मिनट तक रहे।

राजनीति के जानकारों का कहना है कि संगमा की रेडिसन एंट्री सियासत हो सकती है। कारण संगमा के पिता पीए संगमा महाराष्ट्र के कद्दावर नेता शरद पवार के साथ कांग्रेस छोड़कर एनसीपी में आए थे। हालांकि, बाद में पीए संगमा ने अपनी पार्टी बना ली थी। ऐसे में संगमा और पवार परिवार के बीच आपसी संबंध निश्चित तौर पर बरकरार है।

सवाल उठ रहा है कि राजनीति के धुरंधर माने जाने वाले शरद पवार ने तो कहीं शिवसेना के बागी विधायकों का मन टटोलने के लिए अपने पारिवारिक संबंधों के मद्देनजर कॉनराड संगमा को होटल रेडिसन ब्लू में तो नहीं भेजा था।

महाराष्ट्र की राजनीति में हर दिन बीतने के साथ नये-नये सवाल खड़े हो रहे हैं। मुंबई से आरंभ हुई राजनीति गुजरात के बाद असम होते हुए मेघालय तक पहुंचती नजर आ रही है। संगमा की रेडिसन ब्लू में एंट्री के पीछे क्या राजनीति है इसका पता संभवतः भविष्य में मिलने की उम्मीद है।

शरद पवार महाराष्ट्र की वर्तमान राजनीति को जिस तरह से हैंडिल कर रहे हैं, उसको देखते हुए यह कहना मुश्किल है कि उनकी चाल सीधी है या ढाई घर छोड़कर चलने वाली है।

होटल रेडिसन ब्लू में महाराष्ट्र के विधायकों की संख्या 48 बतायी जा रही है। यह सभी विधायक एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में रेडिसन ब्लू होटल में डेरा डाले हुए हैं।