महाकुम्भ: राजस्थान के मुख्यमंत्री ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, बड़े हनुमान जी के किये दर्शन 

महाकुम्भ: राजस्थान के मुख्यमंत्री ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, बड़े हनुमान जी के किये दर्शन 

महाकुम्भ: राजस्थान के मुख्यमंत्री ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, बड़े हनुमान जी के किये दर्शन 

महाकुम्भ के कुशल संचालन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दी बधाई

महाकुम्भनगर, 19 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार सुबह महाकुम्भ में त्रिवेणी संगम में स्नान कर पूजा अर्चना की। इसके बाद संगम क्षेत्र स्थित लेटे वाले बड़े हनुमान जी के दर्शन भी किये।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार देर रात महाकुम्भ मेला क्षेत्र में सेक्टर 7 स्थित राजस्थान पवेलियन पहुंचे। सुबह बोट से त्रिवेणी संगम का अवलोकन किया। उन्होंने त्रिवेणी संगम घाट पर पावन डुबकी लगाने के बाद मां गंगे की पूजा अर्चना की। साथ ही दूध एवं गंगा जल से भगवान महादेव का अभिषेक भी किया।

मुख्यमंत्री ने मां गंगे की आरती की और इसके बाद बड़े हनुमान जी के दर्शन भी किए। उन्होंने महाकुम्भ के महाआयोजन को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और उन्हें इस आयोजन के कुशल संचालन के लिए बधाई दी।

इससे पहले, मुख्यमंत्री शर्मा का शनिवार देर रात प्रयागराज एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश के मंत्री नंद गोपाल नंदी ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ में बने राजस्थान मंडप का अवलोकन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राजस्थान के विभिन्न जनपदों से आए श्रद्धालुओं से भेंट भी की।