महाकुंभ: गंगा पूजन करने को पीएम का त्रिवेणी में तैयार किया जा रहा है जेटी

महाकुंभ: गंगा पूजन करने को पीएम का त्रिवेणी में तैयार किया जा रहा है जेटी

महाकुंभ: गंगा पूजन करने को पीएम का त्रिवेणी में तैयार किया जा रहा है जेटी

प्रयागराज, 06 दिसम्बर । महाकुंभ 2025 के शुभारंभ से पूर्व त्रिवेणी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गंगा पूजन करेंगे। उनके लिए संगम नोज त्रिवेणी के संगम में एक जेटी तैयार किया जा रहा है। इस जेटी को तैयार करने में सिंचाई विभाग के कर्मचारी लगे हुए है।

संगम के त्रिवेणी में जेटी तैयार करने में जुटे कर्मचारियों ने बताया कि इसे 13 जनवरी के पूर्व तैयार कर लिया जाएगा। इसकी चौड़ाई लगभग 6 मीटर और लम्बाई 50 मीटर निर्धारित किया गया है।

इस वीआईपी घाट को तैयार करने के लिए एक पोकलैंड मशीन लगाई गई है। जो जेटी के पास गंगा के पानी को समुचित दिशा देने के लिए रेत को बाहर निकाल कर किनारे घाट पर लगा रही है। इस पर घाट पर स्नान करने के लिए बालू युक्त लगाई जा रही है। जिससे श्रद्धालुओं एवं संतों को कोई समस्या न हो। इसके लिए काफी संख्या में मजदूर लगाए गए है। इस घाट को तैयार कर रहें है।